समाचार ब्यूरो
16/05/2022  :  19:13 HH:MM
कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ सीतामढ़ी जिला युवा कांंग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान
Total View  1423


कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ सीतामढ़ी जिला युवा कांंग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान के तहत सोमवार को बरियारपुर वार्ड नंबर 13 में जन-चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे जनसरोकार के मुद्दों के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैए की जमकर आलोचना की। अपने संबोधन में युवा कांंग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि महंगाई ने आमजन का जीवन नर्क बना दिया है। साल 2014 में 410 रुपए में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर अब 1100 रुपए का हो गया है। पेट्रोल 71 रुपए प्रति लीटर था, आज 117 रुपए प्रति लीटर हो गया। डीज़ल 56 प्रति लीटर था, आज 95.87 प्रति लीटर हो गया। अकेले पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स लगा मोदी सरकार ने तो 27 लाख करोड़ रुपए कमाये, पर जनता को क्या मिला? यही हाल आटा, दाल, खाने का तेल, सब्ज़ी, साबुन, टूथपेस्ट, टीवी, फ्रिज और रोज़ ज़रूरत की हर वस्तु का है। शम्स ने कहा कि देश में बेरोज़गारी की दर 8 प्रतिशत से अधिक है। भारत सरकार, सरकारी उपक्रमों व प्रांतीय सरकारों में मिलाकर 30 लाख से ज्यादा पद ख़ाली पड़े हैं। निजी क्षेत्र में लघु और छोटे उद्योग तालाबंदी की कगार पर हैं। दो करोड़ रोज़गार हर साल देना तो दूर, करोड़ों रोज़गार चले गए हैं। बढ़ती आर्थिक असमानता के चलते देश के 84 फीसदी परिवारों की आय घट गई है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते पूंजीपति मित्र अडानी-अंबानी अमीरी के रिकॉर्ड बना रहे हैं। गर्त में गिरती अर्थव्यवस्था के चलते 1 अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले हमारे रुपये की क़ीमत गिरकर ₹77.56 हो गई, जो 75 साल में सबसे बड़ी गिरावट है। खेती को प्राइवेट कंपनियों को सौंपने का षड्यंत्र जारी है। सरकारी भ्रष्टाचार से आमजन बेहाल है, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चौपाल कार्यक्रम में मो. कलाम, मो. उबैद, इश्तियाक, मो. शफीक, मो. लड्डू, मो. अतीक, संजय सिंह, मो. अनीस, मो. मोती, मो. खुर्शीद, रुस्तम, मो. लतीफ, असलम, नवीन कुमार, शाहजहां खातून, मैमून खातून, रुखसाना खातून, मो. रिजवान, मो. अब्दुल्लाह, मो. असलम, इमाम अली, मो. अकबर, श्याम कुमार, कर्ण कुमार कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, मो. अली अंसारी, मो. असगर, मो. जमशेद अंसारी, मरजीना खातून, प्रमोद कुमार कुशवाहा, अनिल साह, दिलीप राम, संजीत ठाकुर, मो. सलमान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9397974
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित