समाचार ब्यूरो
16/05/2022  :  17:39 HH:MM
समाजसेविका सुनीता अग्रवाल ने किया वाटर कूलर का लोकार्पण
Total View  1422

ठण्डे पानी का लाभ उठायेंगी एच0के0एम0 की छात्राएं व षिक्षिकांए
समाजसेवी रहे मोती लाल महावर द्वारा संस्थापित राम कृपा सेवा संस्थान गरीबों, असहायों की सेवा में यहाॅ पुनीत कार्य कर रहा है वहीं नागरिकों को स्वच्छ एवं ठण्डा जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगवाने का भी कार्य कर रहा है। यह बात समाजसेविका सुनीता अग्रवाल ने संस्था द्वारा हिन्दू कन्या महाविद्यालय में लगवाये गये वाटर कूलर का फीता काट कर लोकार्पण करते हुए कही। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि अब एच0के0एम0 की छात्राएं व षिक्षिकाएं वाटर कूलर का ठण्डा पानी पीयेगी । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनिल महावर ने कहा कि राम कृपा सेवा संस्थान अब तक सीतापुर षहर में सत्रह वाटर कूलर लगवा चुका है और जहाॅ आवष्यकता समझी जायेगी वहाॅ भविश्य में वाटर कूलर लगवाने का क्रम चलता रहेगा। कोशाध्यक्ष राजाराम जिंदल ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो सम्मानित संस्था के सदस्य अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं, उनकी जितनी भी प्रषंसा की जाये कम है। वाटर कूलर लोकार्पण कार्यक्रम का षुभारम्भ पं0 जय षंकर षर्मा उर्फ बड़े मुन्ना ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन के साथ कराया। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, राजाराम जिंदल, महामंत्री कमल महावर, संतोश गुप्ता, कमलेष बाजपेयी, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, वरिश्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी ज्ञान प्रकाष सिंह प्रतीक, हिन्दू कन्या महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 पुश्पा गुप्ता, मुन्ना लाल गुप्ता, छोटे लाल यादव, संजय अग्रवाल, लोकेष महावर आदि उपस्थित रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4493465
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित