समाचार ब्यूरो
16/05/2022  :  17:34 HH:MM
दिल्लीवासियों के साथ निगम और भाजपा खड़ी है इसलिए उन्हें डरने की जरुरत नहीं है-आदेश गुप्ता
Total View  1423

केजरीवाल दे रहे हैं भू-माफियाओं और दंगाईयों को संरक्षण-आदेश गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जैसे-जैसे रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर निगम का बुल्डोजर चल रहा है, वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी के पेट में दर्द होता जा रहा है और उनका यह दर्द जायज भी है क्योंकि उनके आरमानों पर पानी फिर रहा है। उनके विधायक घर पर बुलाकर चीफ सेकेट्री को पिटवाते हैं, रोहिंग्या को बसाने का ठेका लिया है और यह वही विधायक हैं जो बुलडोजर के सामने रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बचाने के लिए जमीन पर लेट जाते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बेबुनियादी बातें कर दिल्लीवासियों के अंदर झूठ, डर और दहशत पैदा कर रहे हैं, इसको पूरी दिल्ली जान चुकी है। श्री आदेश गुप्ता ने आज नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि केजरीवाल की ब्लैकमेलिंग अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है। जिस तरह से उन्होंने कहा कि 63 लाख घरों को निगम बर्बाद करने वाली है, वह सरासर झूठ बोल रहे हैं। क्योंकि दिल्ली में इतने मकान है ही नहीं। इसी तरह से लोगों के अंदर डर पैदा कर उनके विधायक वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया का पत्र लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक लोगों तक जाकर डरा रहे हैं कि निगम तुम्हारा मकान ना तोड़े उसके लिए हमें पैसे दो। ऐसा काम करने वाले केजरीवाल के विधायकों को आज रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के प्रति इतनी हमदर्दी क्यों है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि भाजपा शासित निगम अनाधिकृत कॉलोनियों को तोड़ देगी, लेकिन वे यह बताना भूल गए कि अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्की करने की फाइल को तीन साल तक दबा कर उनकी सरकार ने रखा। यही नहीं चार सालों तक जहां झुग्गी वहीं मकान की फाइल को दबाकर रखा गया। केजरीवाल का असली चेहरा दिल्ली की जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिया है। जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत 15000 फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं और 40 हज़ार फ्लैट बनने की तैयारी की योजना पूरी हो चुकी है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्लीवासियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। निगम और भाजपा उनके साथ खड़ी है। लेकिन ये हकीकत है कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी के संरक्षण प्राप्त रोहिंग्या-बांग्लादेशियों एवं दंगाईयों को बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली रोहिंग्या-बांग्लादेशियों से मुक्त होकर रहेगी। झूठ की सारी हदें पार करने वाले केजरीवाल ने सात बार यमुना की सफाई करने, गरीबों को मकान देने, कोरोना काल में किरायेदारों को किराया देने की बात कहते रहे, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया। दिल्ली से शुरु हुआ केजरीवाल का झूठ दिल्ली में ही दफन होगा। नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल दिल्लीवालों को सिर्फ मूर्ख बनाते रहे हैं। फ्लैट देकर पुर्नवास करने की बात करने वाले केजरीवाल ने एक भी फ्लैट देकर किसी को नहीं बसाया। पिछले सात सालों में अनाधिकृत कॉलोनियों का ले-आउट तक केजरीवाल सरकार नहीं बना पाई। केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में 50,000 फ्लैट्स बनाकर दिये गये, लेकिन केजरीवाल ने उन फ्लैट्स में आज तक ना बिजली पहुंचाई और ना पानी। आज वे फ्लैट्स जर्जर हालात में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी सरकार ने अनाधिकृत कॉलोनियों को उनका मालिकाना हक देने का काम किया है। आज केजरीवाल सरकार ने रोहिंग्या-बांग्लादेशियों का नाम वोटर लिस्ट में डाला और आज जब उनके ऊपर बुल्डोजर चल रहा है तो केजरीवाल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना एवं प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2930421
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित