समाचार ब्यूरो
03/01/2022  :  09:50 HH:MM
आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा खेल विश्वविद्यालय-मा0 प्रधानमंत्री
Total View  1288

मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 700 करोड़ रुपये की लागत से 91.38 एकड़ में बनने वाले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा खेल विश्वविद्यालय-मा0 प्रधानमंत्री जी
पूरी दुनिया में लहरायेंगा भारत का तिरंगा, मेडलो की लगेगी झडी। मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज क्रांतिधरा मेरठ के तहसील सरधना के ग्राम सलावा में 91.38 एकड भूमि पर रू0 700 करोड की लागत से बनाये जाने वाले मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होने मेरठ आगमन पर बाबा औघडनाथ मंदिर में दर्शन किये व पूजा-अर्चना की तथा शहीद स्मारक पर जाकर अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। शहीद स्तम्भ व शहीद मंगल पाण्डे की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किये व राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में लगायी गयी विथिकाओ का अवलोकन कर उसे सराहा। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं आमजन को नव वर्ष 2022 की बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से सीधा संवाद किया गया। जहां उन्होंने खिलाड़ियों से उनके अनुभव साझा किए। इसके उपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा खेल प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जहां उन्होंने खेल उत्पादो के उत्पादकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं व सुझाव सुने तथा उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को गहनता से प्रत्येक स्टॉल पर जाकर देखा। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा एक स्टॉल पर लगे व्यायाम करने वाली मशीन का स्वयं उपयोग कर जानकारी ली गई।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5274649
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित