|
मà¥à¤‚डका में शà¥à¤•à¥à¤°à¤µà¤¾à¤° को चार मंजिला इमारत में à¤à¥€à¤·à¤£ आग लग गई। इस इमारत का मालिक सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता था, जो घटना के बाद से फरार है। इसकी जानकारी à¤à¤• सरकारी अधिकारी ने शनिवार को दी।
पà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने मालिक की पहचान मनीष लाकड़ा के रूप में की है, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि घटना के वकà¥à¤¤ वह इमारत में मौजूद था या नहीं। अधिकारी ने बताया कि अà¤à¥€ मालिक कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल उसे पकड़ने के लिठतलाशी जारी है।
घटना के वकà¥à¤¤ जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾à¤¤à¤° लोग इमारत की दूसरी मंजिल पर मौजूद थे। आग सबसे पहले इमारत की पहली मंजिल पर लगी। पहली मंजिल पर à¤à¤• सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी मौजूद थी।
|