समाचार ब्यूरो
13/05/2022  :  19:22 HH:MM
139 करोड़ की लागत से बेलवा डैम निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण होने के कगार पर-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Total View  1421


शिवहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र के बेलवा घाट स्थित निर्माणाधीन बेलवा डैम का निरीक्षण कर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं चीफ इंजीनियर ओम प्रकाश सिंह, यांत्रिक मुख्य अभियंता जयंत कुमार, अभियंता प्रमुख शैलेंद्र कुमार, टेक्निकल एडवाइजर अंजनी कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल शिवहर से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए शीघ्र डैम निर्माण का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री के हवाले से डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया है कि वर्षों से बागमती नदी की विभीषिका का दंश झेल रहे शिवहर जिले वासियों को शीध्र ही राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने जून अंत तक डैम के शेष बचे लोहे का सुलईस गेट लगाने का निर्देश दिया है। डैम के दोनों साइड का शेष कार्य भी करने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन शिवहर के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात किया गया था। मुख्यमंत्री के आगमन एवं हेलीकॉप्टर देखने को लेकर काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी।डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, डीडीसी विनोद दुहन, अपर समाहर्ता शंभू शरण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ,सडीपीओ संजय कुमार पांडे सहित जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बेलवा घाट की धरती पर उतरा, जनता में एक आस जगी, SPC24NEWS ने इस खबर को प्राथमिकता के तौर पर लिया तथा कवरेज राजा कुमार साह ने किया है। पूर्व विधायक शिवहर, जदयू नेता नवनीत कुमार झा, जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, जदयू जिला उपाध्यक्ष नेयाज अहमद उर्फ मोती बाबू, बेलसंड विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, शिवहर जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, जदयू नेता दिग्विजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल, मुख्य प्रवक्ता विजय विकास, जदयू युवा जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार, सहित जदयू नेता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8439423
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित