समाचार ब्यूरो
09/05/2022  :  15:29 HH:MM
हर बार और बार-बार, झूठ और सिर्फ झूठ का सहारा लेकर छवि बचाने का खेल करती है मोदी सरकार: श्रीनिवास बी वी
Total View  1422

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना से 47 लाख मौते हुई है, भारत सरकार के झूठ और मृतकों के मुआवजे की मांग को लेकर जंतर मंतर पर युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया
WHO कि रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना से 47 लाख मौते हुई है, केंद्र सरकार ने देश की जनता से आखिर ये आंकड़े क्यों छुपाए और इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? भारत सरकार के इस झूठ और मृतकों के परिजनों को ₹4लाख की मुआवजे की मांग को लेकर जंतर मंतर पर युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए आंकड़ों पर पर्दा किया। मगर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीजेपी के झूठ को बेनकाब कर दिया है। बीजेपी सरकार वास्तविक आंकड़ों को कब बताएगी? भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय में माँ गंगा में लाशें बह रही थी, हर तरफ तबाही मची हुई थी। मगर बीजेपी सरकार ने असली आंकड़ों को नकारा। कांग्रेस ने भाजपा की फेक आंकड़ेबाजी को बेनकाब किया था, अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कांग्रेस के दावे पर मुहर लगा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन जिसकी प्रमाणिकता और विश्वसनीयता पर दुनिया का हर देश विश्वास करता है, वो कहती है कि कोरोना मौतों के मामले में दुनिया में दूसरा सबसे झूठा डाटा भारत सरकार ने दिया है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े और डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों में जमीन-आसमान का अंतर है। WHO ने जो आंकड़े दिए हैं, वैज्ञानिक आधार पर उनकी गणना की गई है और सरकार ने जो आंकड़े दिए हैं, किस आधार पर उनकी गणना की गई है, ये तो मोदी सरकार ही बता सकती है? उन्होंने यह मांग की कि भारत सरकार तुरंत प्रभाव से उन सभी परिवारों को ₹4 लाख का मुआवजा दे, जिनकी मौत कोरोना के दौरान हुई और कोविड कमीशन की तत्काल स्थापना की जाए, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य हों और जो एक टाइम बाउंड मैनर में देश के सामने रखें कि कितने लोगों ने जान गंवाई, कौन कौन दोषी थे? भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि कोरोना मृतकों की संख्या का मोदी सरकार का आकलन झूठ की परकाष्ठा है। WHO की रिपोर्ट ने भारत सरकार के झूठ की सारी पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने यह भी कहा की केंद्र सरकार अपना फर्ज निभाए और हर पीड़ित परिवार को ₹4 लाख का मुआवजा उनकी मदद के लिए उपलब्ध करवाए। इस धरना प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, दिल्ली युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8312263
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित