समाचार ब्यूरो
06/05/2022  :  18:03 HH:MM
‘‘अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की त्। ने सराहना की’’ - महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल
Total View  1421


पूर्वी दिल्ली के विभिन्न रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने आज निगम मुख्यालय में आकर महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल से मुलाकात की और अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाये गये मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि अतिक्रमण एक अभिशाप है, इसके खिलाफ आप जो कार्रवाई कर रहे हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में और तेजी लाये जाने की जरूरत है। गांधी नगर त्ॅ। के अध्यक्ष श्री मुकेष स्वामी ने महापौर को प्रतिवेदन सौंपते हुए कहा कि गांधी नगर एषिया की सबसे बड़ी रेडिमेड मार्केट है। यहां सड़क 60 फुट चौड़ी है लेकिन यहां के दुकानदारों ने सभी फुटपाथ को अपने निजी लाभ के लिए अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण के उपरांत उसके आगे भी अपना स्कूटर, गाड़ियां आदि खड़ी कर देते हैं। इससे दोनों तरफ से अतिक्रमण हो जाता है। बहुत से दुकानदार अपनी दुकान के आगे रेहड़ी पटरी लगवाकर उनसे 10 से 20 हजार रूपये महीना वसूलते हैं। गांधी नगर मेन रोड की हालत यह है कि एक स्कूटर भी निकलना मुश्किल हो जाता है। जाम में एंबुलेंस फंसने के कारण कई मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने महापौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने जो अभियान चलाया हुआ है उसके माध्यम से यहां से तुरन्त अतिक्रमण हटवाया जाए और दोषी दुकानदारों का सामान उठाकर जब्त किया जाए, उसे वापस न किया जाए ताकि वहां पुनः अतिक्रमण न हो। न्यू अषोक नगर डेवलपमेंट एसोसिएषन के अध्यक्ष श्री षंभू सिंह ने कहा कि हमारे यहां ए-बी-डी-ई ब्लॉक में 40 फुट चौड़े मार्ग पर अतिक्रमण हो रहा है। वहां से आने-जाने की जगह नहीं बचती है जिससे निकलना मुष्किल हो गया है। श्री हनुमंत चौक पर निगम द्वारा बुक की गयी अवैध बिल्डिंग ई-409 को सरकारी जमीन व नाले पर कब्जा करके बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई दुकानदार अपनी दुकान के आगे रेहड़ी पटरी लगवाकर उनसे किराया वसूलते हैं। उन्होंने न्यू अषोक नगर की उन सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा जहां-जहां जाम में लोग फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भी इन दुकानदारों से मिली हुई है। महापौर से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में श्री ईष तुली, नरेन्द्र षर्मा, रमेष अग्रवाल, लौकेष अरोड़ा, उमा षर्मा, राजू सिंघल, राज कुमार वर्मा आदि षामिल रहे। माननीय महापौर ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आष्वासन दिया कि जहां-जहां आपने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है वहां तुरन्त कार्रवाई की जाएगी जिसका परिणाम आपको षीघ्र देखने को मिलेगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   689179
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित