समाचार ब्यूरो
02/05/2022  :  17:06 HH:MM
कांग्रेस पार्टी गरीब लोगों को उजड़ने नही देगी, विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए भाजपा और केजरीवाल द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर के खिलाफ आंदोलन करेगी।- चौ0 अनिल कुमार
Total View  1422


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा दिल्ली में यूपी के बुलडोजर मॉडल को लागू करके दिल्ली के लोगों को बर्बाद करना चाहती है। जहांगीर पुरी, औखला के बाद अब दिल्ली के 16 गांवों में बुलडोजर चलाने के नोटिस भेजने के बाद वहां के लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। भाजपा की कार्यवाही पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल चुप्पी साधकर मौन रुप से भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। गांवों में बुलडोजर चलाने के नोटिस से घबराए 16 गांवों के प्रधान प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली के लोगों को उजड़ने नही देगी, इसके लिए हम गांवों से सड़क तक आंदोलन करेंगे। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चौ0 अनिल कुमार के साथ पूर्व सांसद श्री रमेश कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक विजय लोचव, जिला अध्यक्ष राजेश चौहान, किसान सेल के चैयरमेन राजबीर सिंह सौलंकी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र तंवर मौजूद थे। संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा और केजरीवाल सरकार दिल्ली के 16 गांवों के हजारों लोगों को रिज़ क्षेत्र के नाम पर बुलडोजर चलाकर उन्हें उजाड़ने के लिए नोटिस भेज रही है, जबकि यहां लोग 1950 से रह रहे है और 2006 में दिल्ली कानून ;विशेष प्रावधानद्ध के द्वारा संरक्षण दिया गया था और अधिसूचित करके अधिनियमों के प्रावधानों को प्रभावी करके यथास्थिति में बहाल करने के निर्देश दिए गए थे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि 1996 में भाजपा के दो मौजूदा स्थानीय नेताओं ने अपने राजनीतिक हितों के लिए इन 16 गांवों की ग्राम सभा जमीन को वन विभाग को दे दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों का भुगतान आज दिल्ली देहात के गांवों में रहने वाले लाखों लोग भुगत रहे है जिनके उपर बुलडोजर की तलवार लटक रही है। चौ0 अनिल कुमार ने मांग की कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाकर दिल्ली में बुलडोजर के खौफ में जी रहे दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए कानून पास करे और 16 गांवों की जमीन को रिज़ क्षेत्र से बाहर करके ग्राम सभा को सौंपने के लिए कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जहांगीर पुरी में भाजपा ने रातों रात गरीब लोगों के साथ-साथ विशेषकर रेहड़ी पटरी वालों के पर बुलडोजर चलाकर दोनो सरकारें ने उन्हें बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहरों से गांवों तक गरीबों पर भाजपा के हर प्रहार पर केजरीवाल दिल्लीवालों के हितों की रक्षा करने पर सोचने की बजाय पंजाब में सरकार बनाने के बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में मोदी-केजरीवाल राज में दिल्ली में हजारों लोगों के घरों को तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया, दोनों सरकारें गरीबों के हितों की कोई चिंता नही है, अपने राजनीति हितों को साधकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल भाजपा के इशारे पर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि संगम विहार, औखला धोबी घाट, ईस्ट लक्ष्मी पार्क, बदरपुर-गुडगांव रोड़ की झुग्गियां, रंगपुरी पहाड़ी जेजे कैम्प और शकूरबस्ती रेलवे लाईन जेजे बस्ती, सरोजनी नगर झुग्ग्यिं को उजाड़कर भाजपा की केन्द्र सरकार और केजरीवाल का गरीब विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ‘‘जहां झुग्गी वहीं मकान’’ का नारा लगातार दे रहे है परंतु राजीव रत्न आवास योजना के तहत तैयार 46000 फ्लैट सिर्फ योजना का नाम बदलने की लड़ाई में पिछले 7 वर्षों में किसी गरीब को नही दिए गए। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की गांवों के नाम बदलने की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में 40 गांवों के नाम बदलने की जगह उनमें सुगम व्यवस्था देकर गांवो की सूरत बदलने की बात करें। उन्होंने भाजपा सांसद गांवों को गोद लेकर उन्हें संवारने का वादा किया था परंतु भाजपा गांवों में बुलडोजर चलाकर बर्बाद करने पर आतुर है, जिसका मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मौन समर्थन दे रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के नाम बदलने की जगह वहां बारात घर, कम्यूनिटी सेंटर, खेल के मैदान, पार्क, पार्किंग बनाकर उनके नाम स्वतंत्रता सैनानियों, प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम पर रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में नोटिस के नाम पर भ्रष्टाचार के जरिए अधिकारी अवैध वसूली कर रहे है, भाजपा के राजनीतिक उदेश्य की पूर्ति के लिए बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया को कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेगी। पूर्व सांसद श्री रमेश कुमार व पूर्व विधायक श्री विजय लोचव ने कहा कि वर्तमान सरकार दिल्ली में रजोकरी से बदरपुर के 16 गांवों में घरों को तोड़ने के नोटिस जारी कर रही है कि उनके घर रिज क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 16 गांवों के 7000 एकड़ भूमि को भाजपा ने एक प्रस्ताव के तहत ग्राम सभा की जमीन को वन विभाग को दे दिया, उस समय दिल्ली में भाजपा की सरकार थी। हमारी विशेष मांग है कि सरकार विशेष कानून लाकर दिल्ली में बुलडोजर के भय को खत्म करे और ग्राम सभा की जमीन को फॉरेस्ट विभाग से वापस लेकर गांव वालां को भयमुक्त जीने की आजादी दे। उन्होंने कहा कि दिल्ली 300 से अधिक गांव है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के लोगों को बुलडोजर का डर दिखाकर भय का माहौल बना रही है, कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ हर गांवों से लेकर कॉलोनियों तक आंदोलन चलाऐगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8046304
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित