समाचार ब्यूरो
01/05/2022  :  17:07 HH:MM
हमें अपने अंदर के जातिवाद को मारना होगा, यहीं हमारी बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : राजेन्द्र पाल गौतम
Total View  1423


दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में युवा शक्ति मॉडल स्कूल में इंडियन एजुकेशन एंड सोशल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती बड़े ही धुमधाम व हर्षोहुल्लास से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय मंत्री, दिल्ली सरकार श्री राजेन्द्र पाल गौतम ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सूरजभान कटारिया जी सदस्य ‘अम्बेडकर फाउंडेशन’ सोशल जस्टिस मंत्रालय, भारत सरकार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जय भगवान उपकार बवाना व सिविल जज रोहिणी कोर्ट श्री वीरेन्द्र उपस्थित रहे। शल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती बड़े ही धुमधाम व हर्षोहुल्लास से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र पाल गौतम ने शुरूआत बड़े ही हल्के भाव से की और कहा कि मुझे यहां पर आकर खुशी हो रही है कि आप इस पटके में बहुत सुंदर लग रहे है इसमें पांच रंग है इनके महत्व को समझे तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं हरा सकती साथ ही मुझे थोड़ा दुख भी हो रहा है कि क्योंकि हम सज्जा, सजावट, ट्रोफी, बुके खरीदने में इतना धन व्यर्थ करते है। हमारे समाज के पास धन का बहुत अभाव है। हमें इस खर्चे से बचना चाहिए। हमारे समाज के खिलाफ बहुत गहरी साजिश चलाई जा रही है, ये कोई बड़ी बात नहीं है कि मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हुं व विरेन्द्र जी जज है। गौतम ने सामजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना पर बल देते हुए कहा कि हमारे में काबिलियत की कमी नहीं है। इसलिए ये लोग नए-नए हथकंडें अपना रहे है। ये जानते है कि हम चमडे से जूता बना लेते है, लकड़ी से फर्नीचर त्यार कर लेते है। मिट्टी से घर बना लेते हैं इसलिए ये लोग नई-नई साजिश के तहत हमे खत्म कर रहे है। हमें एक होना होगा। जाति को तोड़ना होगा। हमें बच्चों के रिश्ते करने होेंगे। इन्होंने चालाकी से भारत के बड़े-बडे उपकरणों को पहले तो घाटे में दिखाया। अब साजिश के तहत उन्हें बेचा जा रहा है। हमारे समाज का एक आदमी नहीं मिलेगा, जो बैंकों का पैसा लेकर भाग रहा हो। हम तो ईमानदार है। देश भक्त है। मेहनत करके खाने वाले है। गद्दार वो लोग है जो भाग रहे है और इन्हें कोई पुछने वाला नहीं है। आप लोगों को बुरा लगेगा हम बेवकूफ है कि हमारे बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकर ने हमें जो वोट का अधिकार दिलाया है जो। हमने उसकी कीमत को नहीं समझा, आज हम उस वोट की ताकत को 500 रुपए से 1000 रुपए में बेच देते है और इसी कारण संसद में पहुंच कर ऐसी पॉलिसियां बनाते है। जिसका असर सबसे ज्यादा बहुजन समाज पर हो। यहीं कारण है कि हमारे समाज पर उत्पीड़न ज्यादा बढ़ रहा है। गांव में घोड़ी पर बैठने व मुछे रखने पर हत्या हो जाती है हम कैसे भारत में रह रहे है। हमें समझना होगा। हमारी ताकत क्या है। उस पर काम करना होगा। अपने अंदर के जातिवाद को मार दो और एक हो जाओ ये ही हमारी बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में नेत्रहीन बच्चों को टाकिंग वॉच, मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर कर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के बाद सभी लोगों ने खाने-पीने का बड़े ही उत्साह से आनंद लिया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3251380
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित