समाचार ब्यूरो
29/04/2022  :  19:50 HH:MM
आप नेता व पार्षद दो मुंहे सांप - महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल
Total View  1423


महापौर श्री ष्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम जनता को जाम से राहत दिलाने और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयासरत है। हमारे कर्मचारी इस काम में पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता लोग दोमुंहे सांप की तरह हैं। ये लोग खुद निगम अधिकारियों से कहते हैं कि मेरे वार्ड में अतिक्रमण की समस्या है, हमेशा जाम लगा रहता है, इसको तुरन्त हटाओ। सुश्री मोहिनी ने वार्ड समिति में दिनांक 23 जुलाई 2021, 17 अगस्त 2021, 23 सितम्बर 2021, 28 जनवरी 2022 और 11 फरवरी 2022 को तथा सुश्री रेखा त्यागी ने दिनांक 17 अगस्त 2021 और 23 सितम्बर 2021 को एवं नेता विपक्ष श्री मनोज कुमार त्यागी ने भी कई बार वार्ड समिति की बैठक में और सदन में भी अपने-अपने क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए बोला है जोकि बैठक की कार्यवाही में रिकॉर्ड किया गया है। लेकिन जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए सामने आती है तो ये लोग बिल से निकलकर बाहर आ गये और भाजपा पर दोश लगाने लगे। सुश्री मोहिनी जीनवाल के धरने का एक पोस्टर दिखाते हुए महापौर ने कहा कि पहले निगम पार्शद सड़कों से अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाने के लिए धरना देते हैं और जब निगम कार्रवाई करता है तो कुछ विशेश लोगों को खुश करने के लिए कार्यवाही का विरोध करते हैं। अब ये लोग अतिक्रमण रोधी अभियान में आड़े आ रहे हैं और निगम की कार्रवाई को रोक रहे हैं। ये लोग अब आरोप लगा रहे हैं कि अतिक्रमण के नाम पर मकान तोड़ने की धमकी दी जा रही है और लोगों से वसूली की जा रही है जबकि हकीकत में इनके ही लोग वसूली करने का खेल खेल रहे हैं। हाल ही में इनकी निगम पार्शद सुश्री गीता रावत को सीबीआई ने रंगे हाथों रेहड़ी वाले से 20 हजार रूपये लेने के आरोप में पकड़ा है लेकिन बड़े षर्म की बात है कि इनकी पार्टी उनको बचा रही है और अभी तक पार्टी से निकाला नहीं गया है। इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता दोमुंहे सांप की तरह हैं जिनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। आज दिल्ली की 99 प्रतिशत जनता अतिक्रमण हटाने और जाम मुक्त वातावरण के लिए मांग कर रही है। आज तक किसी भी आदमी ने यह नहीं कहा है कि हमारे क्षेत्र से अतिक्रमण न हटाया जाए। रोजाना सैकड़ों शिकायतें मुझे पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से मिलती है कि इस-इस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाए। परन्तु आम आदमी पार्टी के लोग जनता की सहानुभूति पाने के लिए पहले अतिक्रमण हटाने के लिए कहते हैं फिर कार्रवाई होने पर रोकने आ जाते हैं। दिल्ली की जनता टैक्स इसलिए देती है कि अतिक्रमण मुक्त सड़क मिले और जाम-मुक्त वातावरण मिले। हमें दिल्ली पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने वादा किया है कि हम निगम के साथ मिलकर काम करेंगे और आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। महापौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग कितना भी षोर मचा लें पूर्वी दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बसाने की आड़ में कोई भी अवैध काम नहीं होने देंगे। जो भी आधार कार्ड गलत तरीके से बनाये जा रहे हैं उनको रद्द किया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। स्थायी समिति अध्यक्ष श्री बीर सिंह पंवार ने कहा कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री श्री मनीश सिसोदिया ने अपने सभी विधायकों को पत्र लिखकर गुमराह किया है कि भाजपा के लोग आम जनता को परेशान कर रहे हैं और उनके मकान तोड़ने के लिए आ रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि कहीं भी कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता पैसे मांगने नहीं जाता है। आम आदमी पार्टी के लोग चुनाव टलने से परेशान हैं। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। ये लोग खुद पब्लिक से वसूली करते हैं और अतिक्रमण और अवैध कब्जे करवाते हैं। अवैध कॉलोनियों को बसाने में इनका बहुत बड़ा हाथ है। सरकारी जमीन पर रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बसा रहे हैं और उनको बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5054000
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित