समाचार ब्यूरो
24/04/2022  :  19:44 HH:MM
"स्काउट-गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का समापन"
Total View  1425


चंपा अग्रवाल कन्या इण्टर कालेज अलीगढ़ में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था अलीगढ़ के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर के पांचवे दिन शिविर सर्व धर्म प्रार्थना के साथ शुरू हुआ तदपश्चात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अचल के आस पास के क्षेत्र में रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया गया अंत में ध्वज शिष्टाचार के बाद ओपन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्काउट गाइड की विभिन्न संकाओ का समाधान किया गया। इसी के साथ रविवार को शिविर संपन्न हो गया। इस शिविर में अलीगढ़ मण्डल के विभिन्न विद्यालयों एवम स्वतंत्र दल के 72 स्काउट्स और 30 गाइड्स ने भागीदारी की। जांच शिविर में प्रादेशिक मुख्यालय की ओर से सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री राकेश कुमार सैनी को शिविर पर्यवेक्षक, श्री लाखन सिंह एएलटी स्काउट आगरा एवम श्रीमती विनीता चौधरी प्रीएलटी गाइड फिरोजाबाद को मुख्य परीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था जिनकी देख देख में यह शिविर संपन्न हुआ। पांच दिन तक चले इस शिविर में स्काउट्स व गाइड्स को कला कौशल बढ़ाने के साथ-साथ फर्स्ट एड, इस्टीमेशन, व्हीपिंग, वीपी-6 व्यायाम, टेंट निर्माण, पायनियरिंग आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया व परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने कैम्प फायर के अंतर्गत नाटक का मंचन , सामूहिक गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरीं, तो वहीं राष्ट्र भक्ति गीतों से प्रतिभागियों में राष्ट्र प्रेम को और अधिक मजबूत किया। इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट एवम प्रधानाचार्य बाबू लाल जैन इण्टर कालेज अलीगढ़ श्री अम्बुज जैन जी ने बच्चों को संबोधित किया और कहा कि शिक्षा मनोवैज्ञानिकों का मानना है की जब बच्चे समूह में रहकर सीखते है तो वह बेहतर कार्य की क्षमता को विकसित करते है और निश्चित रूप से स्काउट गाइड समूह में रहते हुए बेहतर तरीके से हर कार्य को पूरा करते है जिससे बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास होता है अंत में उन्होंने बताया की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले स्काउट गाइड महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त करते है जिससे बच्चे उच्च नागरिकता के गुणों को समाहित करते हुए एक सच्चे देशभक्त की भूमिका का निर्वहन करते है कहते हुए जिला संस्था की ओर से सभी का सहयोगियों का आभार प्रकट किया। शिविर को सफल बनाने में श्रीमती पुष्पा सिंह, प्रधानाचार्या चंपा अग्रवाल कन्या इण्टर कालेज, डीओसी जफरुद्दीन अहमद, डा. शुभिका, डीटीसी श्री कुलदीप सक्सेना, श्रीमती ज्योति भार्गव, एचडब्ल्यूबी प्रेमपाल सिंह, डा. रामजियावन वर्मा, शशांक चौरसिया, जिला समन्वयक आई टी, ऋषि कुमार, संजीव कुमार, राहुल भाटी आदि का सहयोग रहा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8503335
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित