समाचार ब्यूरो
23/04/2022  :  17:21 HH:MM
विश्वभर में बसने वाला प्रत्येक सिख लाल किले पर ऐतिहासिक गुरु पर्व कार्यक्रम करवाने के लिए केन्द्र सरकार का आभारी है: कालका, काहलों
Total View  1425


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका व महासचिव स. जगदीप सिंह काहलों ने कहा है कि विश्व भर में बसने वाला हर सिख लाल किले पर गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व के समापन पर ऐतिहासिक कार्यक्रम करवाने के लिए केन्द्र सरकार का आभारी है। आज यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स. हरमीत सिंह कालका व स. जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से दुनिया भर में संदेश गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं। स. कालका व स. काहलों ने कहा कि वह दिल्ली की संगत, जम्मू-कश्मीर, लखनऊ, अलवर तथा पंजाब आदि राज्यों सहित देश के कोने-कोने से गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह में शामिल होने वाली संगत का धन्यवाद करते हैं। इस कार्यक्रम में सेवाएं देने के लिए बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले, बाबा बचन सिंह जी कार सेवा वाले, दिल्ली की समूची सिख जत्थेबंदियों जिन्होंने लंगर की, स्टालों की तथा अन्य सेवाएं दीं सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि संगत के विशाल एकत्र ने हमारी हौसला अफज़ाई की है। दोनों नेताओं ने यह भी बताया कि लाखों के एकत्र में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं हुई जिसकी पुलिस ने भी प्रशंसा की। मात्र 10 दिनों से भी कम समय में इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए दिल्ली कमेटी के पदाधिकारी व स्टाफ ने दिन-रात एक कर दिया जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं। शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा गुरु साहिबान की वस्तुएं ना भेजने के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा अपना कार्यक्रम रखने की दी दलील को रद्द करते हुए स. कालका व स. काहलों ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने 12 मार्च 2022 को शिरोमणि कमेटी को पत्र लिख कर बताया था कि हम 16 व 17 अप्रैल को लाल किले पर फतिह दिवस समागम गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित होकर मना रहे हैं। केन्द्र सरकार का कार्यक्रम बाद में आया तथा शिरोमणि कमेटी ने तारीख 22 अप्रैल बताई है जबकि हमारा कार्यक्रम 16 तथा 17 अप्रैल का था। इसके लिए शिरोमणि कमेटी की बेतुकी दलील बेनकाब हो गई है। शिरोमणि कमेटी कौम की बड़ी संस्था है और इसके अध्यक्ष एडवोकेट धामी एक आदरणीय पंथक शख्सीयत हैं जिनके मुंह से इस प्रकार की बातें शोभा नहीं देती। अगर एडवोकेट धामी से कोई यह बातें करवा रहा है तो यह संगत के समक्ष बताना चाहिए पर गलत बयानबाजी से गुरेज़ करना चाहिए। दिल्ली में धर्म प्रचार को तेज़ करने और एम.आर.आई सेंटर के धामी द्वारा किये ऐलान के बारे में स. कालका व स. काहलों ने कहा कि दिल्ली में धर्म प्रचार का वह स्वागत करते हैं पर एम.आर.आई सेंटर खोलने की बात कर उन्होंने शिरोमणि कमेटी व दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के बीच टकराव की बात की है जिससे उन्हें गुरेज़ करना चाहिए। दिल्ली कमेटी द्वारा पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में मैडिकल सुविधाएं तथा मुफ्त टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है। दोनों नेताओं ने कहा दिल्ली कमेटी से टकराव करने से पहले शिरोमणि कमेटी पंजाब में अपनी जिम्मेवारी निभाए। पंजाब में गुरदासपुर, जालंधर व लुधियाना सहित अनेक स्थानों पर गिरजाघर खुल गए हैं और सिख परिवारों का धर्म परिवर्तन हो रहा है तथा शिरोमणि कमेटी अपनी जिम्मेवारी निभाने में नाकाम साबित हुई है। दूसरी तरफ हमनें दिल्ली में ना तो ऐसा गिरजाघर खुलने दिया और ना ही धर्मांतरण होने दिया है। दिल्ली में 95 फीसदी बच्चे सिख धर्म के पक्के हैं और शेष रहते 5 फीसदी के लिए हम कार्य कर रहे हैं जबकि पंजाब में शिरोमणि कमेटी अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा सकी। इस मौके पर अन्यों के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह के.पी, उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाणा, संयुक्त सचिव जसमेन सिंह नोनी, वरिष्ठ सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी, भुपिंदर सिंह भुल्लर, एम.पी.एस चड्ढा तथा अन्य शख्सियतें मौजूद रहीं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   309958
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित