समाचार ब्यूरो
03/04/2022  :  16:55 HH:MM
बाबा साहब सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमती नगर से पूर्व की भांति होगी शुरूआत
Total View  1421


प्रदेष के 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों का बड़ा ऐलान बाबा साहब की जयन्ती 14 अप्रैल को भव्य रूप से मनाने के लिये 13 अप्रैल से बहुजन सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबा साहब सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमती नगर से पूर्व की भांति होगी शुरूआत। आरक्षण समर्थकों का बड़ा ऐलान सभी जनपदों में सुबह से ही बाबा साहब की जयन्ती पर भोजनदान, फलदान आदि का किया जायेगा कार्यक्रम। आरक्षण समर्थकों ने बैठक कर तैयारियों को दिया अन्तिम रूप। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उ0प्र0 संयोजक मण्डल की एक आवष्यक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या से प्रारम्भ होकर 14 अप्रैल जयन्ती की शाम तक चलने वाले दो दिवसीय भव्य आयोजन पर विचार विमर्ष किया गया और सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदेष के सभी 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिक अपने-अपने जनपदों में भव्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे, वही राजधानी लखनऊ में पूर्व की भांति इस बार भी बाबा साहब डा0 भीम राव सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमती नगर, लखनऊ में मेन गेट के सामने बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर सायं 5 बजे से बहुजन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें प्रसिद्ध बहुजन मिषन गायक श्री अषोक बौद्ध की टीम अपना प्रस्तुतीकरण करेगी और 14 अप्रैल बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरान्त सुबह से ही विषाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी आगन्तुकों भोजन दान व फल वितरण व भीषण गर्मी को देखते हुए पानी का वितरण भी किया जायेगा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा, पी0एम0 प्रभाकर, एस0पी0 सिंह आर0पी0 केन, श्यामलाल, अनिल कुमार, अन्जनी कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा, अजय कुमार, बनी सिंह, प्रेमचन्द्र, अषोक सोनकर, अजय चौधरी प्रभु शंकर राव, श्रीनिवास राव, झब्बू राम, पी0एन0 प्रसाद, अष्वनी कुमार ने कहा इस बार बाबा साहब की जयन्ती को भव्य बनाने के लिये सभी सरकारी विभागों में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिससे सभी कार्मिक बाबा साहब की जयन्ती में सम्मिलित होकर उनके द्वारा बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प ले सकें और पूरे प्रदेष में बहुजन कार्मिकों के लिये यह दिन बहुत महत्वपूर्ण व अहम है, इसलिये प्रदेष के समस्त 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों में बाबा साहब की जयन्ती को लेकर भारी उत्साह है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6334068
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित