समाचार ब्यूरो
13/03/2022  :  16:57 HH:MM
एनडीएमसी ' ट्रांसजेंडर्स ' के लिए अलग से विशेष सार्वजनिक शौचालयों और महिलाओं के लिए ' पिंक टॉयलेट ' का और निर्माण करेगी - सतीश उपाध्याय
Total View  1298


नई दिल्ली क्षेत्र में महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स समुदाय को सुरक्षा और गरिमा के साथ-साथ  मूलभूत सुविधाओं के रूप में सार्वजनिक शौचालय प्रदान करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा विशेष रूप से 'ट्रांसजेंडर्स ' के लिए और अधिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए " पिंक टॉयलेट " को भी विशेष रूप से बनाया जा रहा है। यह घोषणा आज एनडीएमसी के उपाध्यक्ष - श्री सतीश उपाध्याय ने की । 
उन्होंने कहा यह गर्व का विषय है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित " स्वच्छ भारत मिशन " के तहत एक नागरिक निकाय के रूप में एनडीएमसी द्वारा यह एक अनूठी परियोजना शुरू की गई है। और "आजादी का अमृत महोत्सव" के दौरान, यह महिलाओं और ट्रांसजेंडर को सार्वजनिक स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं की आज़ादी का एहसास कराने की भी यह एक विशेष परियोजना के रूप में परिलक्षित कार्य है। श्री उपाध्याय ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर झिझक से सार्वजनिक शौचालयों को खोजना , महिलाओं और  ट्रांसजेंडर्स की मूलभूत सुविधाओं के लिए एक बड़ी समस्या है, इस झिझक और परेशानी से उनको मुक्ति दिलाने की दिशा में ही यह एनडीएमसी का ' आज़ादी से  भरा ' एक प्रयास है । à¤¶à¥à¤°à¥€ उपाध्याय ने बताया कि परिषद् ने अब तक महिलाओ के लिये अलग से नई दिल्ली क्षेत्र में 5 " पिंक शौचालय " बनाए जा चुके हैं , जो कि एलआईसी-पार्लियामेंट स्ट्रीट, सुपर बाज़ार-आउटर सर्किल के समीप, फैक्ट्री रोड-सफ़दरजंग हॉस्पिटल, बी एवेनयु-सरोजिनी नगर निकट- आईसीआईसीआई बैंक के समीप और सफदरजंग हॉस्पिटल निकट रामगढ़िया धर्मशाला आदि स्थानों पर हैं । अन्य एक पिंक शौचालय का कार्य बी ब्लॉक-इनर सर्किल-कनाट प्लेस में जल्द शुरू हो जायेगा ।उन्होंने बताया कि परिषद् ने राजधानी का ट्रांसजेंडर्स के लिये पहला सार्वजनिक शौचालय हुमायूँ रोड और राजेंद्र प्रसाद रोड पर बनाने के बाद अब इसकी संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है , जिसमें परिषद 10 और शौचालय बनाने जा रही है । इस श्रृंखला में अब लोधी गार्डन, लक्ष्मीबाई नगर,  सफदरजंग अस्पताल के समीप, अकबर लेन, पंचकुया रोड, कोपरनिकस मार्ग और कनाट प्लेस के ‘ए’, ‘बी’, ‘डी’ और ‘एफ’ ब्लाको में चार और शौचालयो को बनाने का प्रावधान है  । 
श्री उपाध्याय ने बताया एनडीएमसी का उद्देश्य हैं कि ट्रांसजेंडरों को भेदभाव का शिकार न होना पड़े । उन्होंने बताया कि यह सुविधा ट्रांसजेंडरों के लिए पहली बार  मुफ्त सार्वजनिक शौचालय सेवा है । ये सभी शौचालय हर दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक के बीच खुले  रहेंगे। इन सभी शौचालयों में एक टच स्क्रीन इंटरफेस भी स्थापित किया गया है,  जहां से उपयोगकर्ता समीक्षा दे सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं । इन शिकायतों को परिषद् द्वारा निवारण करने दूर का प्रयास किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने क्षेत्र में सभी नागरिकों को समान रूप से बेहतर सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं , जिसके लिए ये पिंक शौचालय महिला-अनुकूल तो हैं ही अपितु गर्भवती महिलाओं और विकलांगों के लिये भी विशेष सुविधाओ से सुसज्जित हैं । 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3374486
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित