समाचार ब्यूरो
12/03/2022  :  17:34 HH:MM
सिख भावनाओं का प्रतिनिधित्व बरकरार रखने के लिए दिल्ली में स्थापित होगी 'पंथक फेडरेशन'
Total View  1294

सभी पंथक दलों की वैचारिक भागीदारी के लिए जागो पार्टी ने की पहल
पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेतृत्व समेत 96 फीसदी उम्मीदवारों की हार के बाद पंथक हलकों में मायूसी छाई है। जागो पार्टी ने पंथक हलकों की इस बेचैनी को महसूस करते हुए अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक आपात बैठक बुलाकर दिल्ली में सभी पंथक दलों की 'पंथक फेडरेशन' के गठन की घोषणा की है। जागो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बादलों के कारण अकाली दल की हुई दुर्दशा पर बात करते हुए कहा कि बादलों से हमारा कोई लेनदेन नहीं है लेकिन अकाली दल को मरने नहीं देना चाहिए, यह हमारी सोच है। जागो पार्टी सिख भावनाओं के प्रतिनिधित्व को बरकरार रखने के लिए सभी पंथक दलों की वैचारिक भागीदारी के लिए यह पहल करने जा रही है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का हवाला देते हुए जीके ने कहा कि शक्तिशाली देश रूस को यूक्रेन का 'नाटो' देशों की सूची में शामिल होना मंजूर नहीं है। क्योंकि नाटो देशों की एकता के आगे रूस का कद छोटा पड़ जाता है। इसलिए आज सिखों को भी अपना 'नाटो' बनाने की जरूरत है। क्योंकि दिल्ली में अकाली दल के नाम पर 2021 में दिल्ली कमेटी के चुनाव में वोट मांगने वाला नेतृत्व अब अपनी पत्नियों को पार्षद टिकट दिलवाने के लिए भाजपा की झोली में बैठ गया हैं। यह अपने निजी हितों के साथ पंथ के मुद्दों को सरकारों से कैसे हल करवा सकते हैं?जीके ने मास्टर तारा सिंह के साथ जत्थेदार संतोख सिंह द्वारा 1950 में दिल्ली में अकाली जत्थे की स्थापना को याद करते हुए कहा कि दिल्ली में अकाली दल के गठन के बाद गुरुद्वारों, स्कूलों, कॉलेजों में हुए कार्यों तथा सुधारों के बारे में हम सपने में नहीं सोच सकते थे। लेकिन इस तरह अकाली दल का हाशिए पर जाना सिख इतिहास का एक काला अध्याय है। हम सब अकाली हैं, इसलिए अकाली दल को बचाने के लिए मैं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं। इसलिए मैंने दिल्ली के सभी पंथक दलों को एकजुट करके 'पंथक फेडरेशन' बनाने का फैसला किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से उन सभी पार्टी अध्यक्षों के पास जाऊंगा, जिनके खिलाफ हम खुलकर चुनाव लड़ते रहे हैं। लेकिन हम फेडरेशन के बैनर तले एक वैचारिक दृष्टिकोण से पंथ का मार्गदर्शन करते हुए सरकारों को रचनात्मक निर्णय लेने के लिए मजबूर करेंगे। जीके ने शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, बादल दल के वरिष्ठ नेता अवतार सिंह हित, केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह, पंथक अकाली लहर के संस्थापक भाई रणजीत सिंह, सिख सद्भावना दल के प्रमुख भाई बलदेव सिंह वडाला के साथ अकाली दल मास्टर तारा सिंह, अकाली दल अमृतसर, नेशनल अकाली दल, आम अकाली दल तथा पंथक सेवा दल आदि के नेताओं से मिलेंगे। जागो पार्टी के प्रमुख महासचिव डॉ. परमिंदर पाल सिंह ने मंच का कार्यभार संभालते हुए फेडरेशन के गठन की भी मौजूद लोगों से स्वीकृति प्राप्त की। इस मौके पर दिल्ली कमेटी के सदस्य महिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जागो पार्टी की नेता बीबी मनदीप कौर बख्शी, डॉ. अवनीत कौर भाटिया, परमजीत सिंह मक्कड़, मोहन सिंह, कुलविंदर सिंह, रविंदर सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता जगजीत सिंह मुंदड़ ने अपने विचार रखे। दिल्ली कमेटी के पूर्व सदस्य सतपाल सिंह, मनजीत सिंह रेक्खी तथा हरजीत सिंह जीके इस मौके मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8426395
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित