समाचार ब्यूरो
12/03/2022  :  17:02 HH:MM
केजरीवाल का जहां झुग्गी वहीं मकान का वायदा खोखला साबित हुआ :- चौ0 अनिल कुमार
Total View  1304

गरीबों के लिए बने 45000 मकानों को यदि केजरीवाल सरकार गरीब झुग्गीवालों को दे देती तो आग की भंयकर घटना से लोगो को जाने नही जाती :- चौ0 अनिल कुमार
 à¤¦à¤¿à¤²à¥à¤²à¥€ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने गोकुल पुरी झुग्गी झौपड़ी बस्ती में आग लगने के बाद घटना स्थल का दौरा किया जहां बड़ी संख्या में लोग बर्बाद और बेघर हो गए तथा आग में झुलस कर à¤¬à¤šà¥à¤šà¥‹à¤‚ सहित à¤²à¥‹à¤—ों की मृत्यु भी हो गईजिस पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। प्रदेश अध्यक्ष ने अफसोस जताते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद अरविन्द केजरीवाल कांग्रेस नेताओं के दौरे के बाद मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए घटना स्थल पहुचे जबकि अपनी पार्टी जीत का जश्न मना रहे है।गोकलपुरी जेजे कॉलोनी की घटना स्थल दौरे में प्रदेश अध्यक्ष चौअनिल कुमार के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री जय किशनउपाध्यक्ष अली मेंहदीजिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाजईश्वर बागड़ी और प्रमोद जयंत भी शामिल थे।चौअनिल कुमार ने सरकार से मांग की कि मृतकोंपीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा मिले व प्रभावित लोगों की पुर्नवास की व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए। आग पर नियंत्रण पाने के मामले में अग्निशमन और पुलिस द्वारा भारी लापरवाही बरती गई क्योंकि रात 12 à¤¬à¤œà¥‡ कॉल हुई परंतु à¤¬à¤œà¥‡ अग्निशमन की गाड़ी पहुची। उन्होंने कहा कि गरीब के पास बर्तन कपड़ों के अलावा ज्यादा कुछ होता नही है और वो भी इनका आग में जलकर सब कुछ बर्बाद हो गया। सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करे ताकि गरीब लोगां की पीड़ा कम हो सके। उन्होंने कहा कि 2014 à¤•à¥‡ बाद से केजरीवाल के कुशासन में दिल्ली पिछड़ती जा रही है। सरकार के गैरजिम्मेदरानानिष्क्रियता और गरीब विरोधी नीतियों के चलते राजधानी में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा पढ़ा लिखा युवक अजीविका चलाने à¤•à¥‡ लिए मजबूरी में मजदूरी कर रहा हैयह कड़वी सच्चाई है।चौअनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल कहते है कि दिल्ली में सब कुछ ठीक है परंतु जो दिखाया जा रहा है वास्तविकता उसके विपरित है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जहां झुग्गी वहीं मकान का नारा खोखला साबित हुआ क्योंकि अगर राजीव रत्न आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बने 45000 à¤®à¤•à¤¾à¤¨à¥‹à¤‚ को यदि समय रहते केजरीवाल सरकार गरीब झुग्गीवालों को दे देती तो आज यह भंयकर घटना दिल्लीवालों को देखने को नही मिलती और लोगो को जाने भी नही जाती । उन्होंने कहा कि केजरीवाल गरीब विरोधी और अवसरवादी हैगरीबों को सिर्फ मौके पर ही याद करते हैयह दिल्लीवासी जान चुके है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9911775
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित