समाचार ब्यूरो
09/03/2022  :  19:16 HH:MM
केजरीवाल सरकार ने स्लम-क्लस्टर के युवाओं की अपस्किलिंग के लिए लांच किया पहला ‘डीएसईयू लाइटहाउस’, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन
Total View  1302

डीएसईयू लाइटहाउस के जरिए केजरीवाल सरकार निम्न आय वर्ग के स्टूडेंट्स को देगी जॉब ओरिएंटेड शानदार स्किल एजुकेशन, जल्द ही पटपड़गंज, मलकागंज व मटियामहल में शुरू करेंगे 3 नए डीएसईयू लाइटहाउस: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के युवाओं युवाओं की अपस्किलिंग के लिए प्रतिबद्ध केजरीवाल सरकार ने कालकाजी में दिल्ली के पहले ‘डीएसईयू लाइटहाउस’ की शुरुआत की| उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली स्किल व एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप के साथ शुरू किए गए इस ‘डीएसईयू लाइटहाउस’ का उद्घाटन किया| इस अवसर पर श्री सिसोदिया ने कहा कि डीएसईयू लाइटहाउस के जरिए केजरीवाल सरकार निम्न आय वर्ग के स्टूडेंट्स को जॉब ओरिएंटेड शानदार स्किल एजुकेशन देगी साथ ही जल्द ही हम पटपड़गंज, मलकागंज व मटियामहल में भी 3 नए डीएसईयू लाइटहाउस की शुरुआत करेंगे| उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार होगा जब एडमिशन लेने के लिए बच्चे यूनिवर्सिटी नहीं जाएंगे बल्कि यूनिवर्सिटी खुद बच्चों के पास जाकर उन्हें एडमिशन देगी| à¤¶à¥à¤°à¥€ सिसोदिया ने कहा कि  कोरोना के बाद देशभर में करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गवाई है| दिल्ली में भी युवाओं को नौकरियों की जरुरत है इसके देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के युवाओं को वर्ल्ड-क्लास स्किल, प्रोफेशनल डेवलपमेंट व जॉब ओरिएंटेड स्किल्स देने के लिए लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के एक्सपर्ट्स साथ मिलकर लाइटहाउस शुरू किया है| उन्होंने कहा कि आज ग्रेजुएशन करने के बाद भी युवा जॉब्स के लिए भटकते रहते है लेकिन इस कोर्स के बाद कंपनी खुद आकर युवाओं को जॉब देगी|उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज बच्चे 12वीं पास करने के बाद जब कॉलेज में जाते है तो उन्हें आसानी से एडमिशन नहीं मिलता लेकिन दिल्ली सरकार ने ऐसा अनूठा प्रोग्राम बनाया है जहाँ दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी झुग्गी-झोपडी में जाकर वहां के बच्चों को एडमिशन देगी| ये देश के इतिहास में पहली बार होगा जब एडमिशन लेने के लिए बच्चे यूनिवर्सिटी नहीं जाएंगे बल्कि यूनिवर्सिटी खुद बच्चों के पास जाकर उन्हें एडमिशन देगी|  उन्होंने कहा कि ये सब केवल लोगों के वोट की ताकत के कारण संभव हुआ है| लोगों ने अपने वोट का सही इस्तेमाल किया और अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बनाकर काम करने की ताकत दी तो दिल्ली के स्कूल शानदार हो गए, लोगों के बिजली-पानी के बिल जीरो आने लगे, स्वास्थ्य सुविधाएं शानदार हो गई| उन्होंने कहा कि लोग दोबारा एमसीडी चुनावों में अपने वोट की ताकत दिखाये ताकि दिल्ली में फैली गंदगी साफ़ हो सके| à¤•à¤¾à¤²à¤•à¤¾à¤œà¥€ की विधायक अतिशी ने कहा कि डीएसईयू लाइटहाउस केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल जैसे लाइटहाउस दूर-दूर तक रौशनी पहुंचाकर रास्ता दिखाता है ठीक वैसे ही ये पहल हमारे क्षेत्र के युवाओं को उनके भविष्य के लिए रास्ता दिखाने का काम करेगी| उन्होंने कहा कि ये लाइटहाउस हमारे क्षेत्र के युवाओं को नौकरियों के लिए तैयार करेगा| अरविंद केजरीवाल जी की ये सपना है कि दिल्ली के हर तबके के बच्चों को शानदार शिक्षा, बराबरी का मौका व अच्छी नौकरी मिलनी चाहिए| इस विज़न को पूरा करने के लिए हमने स्कूलों को शानदार बनाया अब लाइटहाउस जैसे प्रोग्राम की मदद से कालकाजी के युवाओं का प्रोफेशनल डेवलपमेंट कर उन्हें नौकरियों के लिए तैयार करेंगे|






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2624399
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित