समाचार ब्यूरो
16/05/2023  :  21:14 HH:MM
अभी सऊदी जाने पर कोई फैसला नहीं : मेस्सी के जॉर्ज
Total View  1405


 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- लियोनेल मेस्सी के पिता जॉर्ज ने मेस्सी के सऊदी अरब जाने की खबरों का खंडन करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके बेटे ने इस संबंध में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है।


जॉर्ज ने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में कहा, “अगले साल के लिये किसी क्लब के साथ कोई अनुबंध नहीं है। यह फैसला तब तक नहीं लिया जा सकता जब तक लियोनेल पीएसजी के साथ लीग खत्म न कर लें।”

उल्लेखनीय है कि फ्रांस की लीग-1 के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मेस्सी को सऊदी अरब की अनौपचारिक यात्रा करने के कारण दो सप्ताह के लिये निलंबित कर दिया था। फ्रांसीसी अखबार ल इक्विप के अनुसार, क्लब ने मेस्सी का अनुबंध समाप्त करने का भी फैसला कर लिया है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया था कि मेस्सी का सऊदी जाना लगभग तय है, हालांकि जॉर्ज ने इस बात को नकारा। उन्होंने कहा कि मेस्सी के अगले क्लब में जाने पर फैसला बाज़ार की स्थिति को देखकर 30 जून के बाद ही लिया जायेगा, जब पीएसजी के साथ उनका अनुबंध समाप्त होगा।

जॉर्ज ने कहा, “एक बार सीज़न खत्म हो जाये, उसके बाद आंकलन करने का समय होगा, यह देखेंगे कि बाहर क्या स्थिति है, और फिर फैसला लिया जायेगा।”

जॉर्ज ने ‘अफवाहें’ प्रकाशित करके ‘बदनामी’ हासिल करने के लिये मीडिया की आलोचना की। उन्होंने कहा, “हमेशा अफवाहें होती हैं और कई बदनामी हासिल करने के लिए लियोनेल के नाम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सच्चाई केवल एक है और हम आश्वस्त कर सकते हैं कि किसी के साथ कुछ भी नहीं है। न मौखिक, न हस्ताक्षर, न सहमति...’






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9357973
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच