समाचार ब्यूरो
02/05/2023  :  17:52 HH:MM
सीतारमण ने की एडीबी अध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक
Total View  2025


 à¤¸à¥‹à¤² - एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 56वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडीबी के अध्यक्ष एम असाकावा के साथ बैठक की।


इससे पहले यहां पहुंचने पर भारतीय राजदूत अमित कुमार ने हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की। इसके बाद श्रीमती सीतारमण ने एडीबी अध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।

इस दौरान श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारत एडीबी के परिचालन के लिए अति महत्वपूर्ण देश बना हुआ है और उन्होंने एडीबी की ऋण देने की क्षमता बढ़ाने के लिए नवाचारी वित्तपोषण तंत्र अपनाने में मदद करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने एडीबी को विकासशील सदस्य देशों प्रभावी तरीके से मदद करने के लिए तौर तरीके पर आत्मंथन करने की भी सलाह दी।

उन्होंने एडीबी से भारत को छूट वाले जलवायु वित्त पोषण में मदद करने की अपील करते हुये कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था और विकास की प्रक्रिया को क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ा प्रभाव हो सकता है।

इस पर एडीबी अध्यक्ष ने दोहराया कि सदस्य देशों के लिए 100 अरब डॉलर का जलवायु वित्त पोषण की प्रतिबद्धता पहले ही की जा चुकी है।

इसके बाद श्रीमती सीतारमण ने सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के वैश्विक सीएफओ हार्क क्यु पार्क के साथ भविष्य में निवेश को लेकर चर्चा की।

श्रीमती सीतारमण ने सोल में एक कार्यक्रम में भारतवंशियों को भी संबोधित किया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3291610
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच