समाचार ब्यूरो
20/04/2023  :  23:08 HH:MM
भारत, थाईलैंड ने आपसी व्यापार में स्थानीय मुद्राओं के उपायोग पर चर्चा की
Total View  1403


 

नयी दिल्ली- भारत और थाईलैंड ने दोनों देशों के बीच ऐप आधारित डिजिटल भुगतान सेवा मंचों के बीच संपर्क और आपसी व्यापार में स्थानीय मुद्राओं के उपयोग पर चर्चा की।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत-थाईलैंड संयुक्त व्यापार समिति की गुरुवार को आयोजित 13वीं बैठक में दोनों देशों के बीच यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और थाईलैंड के प्रायवेट पे सर्विस के बीच सम्बन्ध स्थापित करने के लिए आधिकारिक स्तर पर बातचीत हुई। दोनों देशों ने मूल्य वर्धित समुद्री उत्पादों ,स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक वाहन ,खाद्य प्रसंस्करण और औषधि क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने पर भी चर्चा की है।

आज बैठक की अध्यक्षता थाईलैंड के वाणिज्य विभाग के व्यापार वार्ता विभाग की महानिदेशक अउरआमओन सुप्तवीतम और भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव इंदु सी नायर ने की। वर्ष 2020 के बाद दोनों देशों के बीच संयुक्त व्यापार समिति की है पहली साक्षात बैठक है। 2020 में है दोनों देशों में संयुक्त व्यापार समिति की पारस्परिक व्यवस्था की 17 वर्ष बाद समीक्षा की थी।

बैठक में दोनों पक्षों ने पारस्परिक व्यापार की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और व्यापार के विस्तार के लिए संभावित उत्पादों और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की । दोनों पक्षों की ओर से आपसी व्यापार में व्यापारियों को आने वाली तकनीकी बाधाओं पर भी विचार विमर्श किया और इस संबंध में नियमित रूप से बराबर बातचीत करते रहना आवश्यकता पर सहमति जताई। सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावना तलाशने पर भी सहमति जताई है। इस संबंध में दोनों देश नरसिंग, एकाउंटिंग ऑडियो विजुअल और मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में एक दूसरे को मान्यता देने और सहयोग करने की व्यवस्था स्थापित करने पर बातचीत की सहमति भी जताई है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6551132
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच