समाचार ब्यूरो
14/04/2023  :  17:14 HH:MM
अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगा प्रीमियर
Total View  1411


 à¤®à¥à¤‚बई- बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगा।


फिल्म कैनेडी में राहुल भट और सनी लियोन की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए चुना गया है। फिल्म 'कैनेडी' की कहानी एक अनिद्रापीड़ित -पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है, लेकिन वह अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है।

निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा, “ कैनेडी एक ऐसी फिल्म और शैली है जिसे मैं हमेशा से एक्सप्लोर करना चाहता था। मैं ज़ी स्टूडियोज, शारिक और टीम, नीरज, भूमिका, मेरे निर्माता रंजन, कबीर और कवन, मेरी पूरी टीम, मेरे साथी सिल्वर, काज़्विन, प्रशांत का बहुत आभारी हूं।.राहुल भट जिन्होंने फिल्म को 8 महीने दिए, सनी लियोन जिन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया, मोहित टकलकर मैं इन सभी का आभारी हूं।”

गुड बैड फिल्म्स के निर्माता रंजन सिंह ने कहा, “अनुराग के साथ फिल्म बनाना हमेशा से मजेदार प्रक्रिया रहा है। खासकर ऐसी फिल्में जो उनके दिल से आती हैं।कैनेडी' की यात्रा समान लेकिन फिर भी अलग रही है, क्योंकि फिल्म की कल्पना लॉकडाउन में की गई थी और शूट एक साल बाद किया गया .ज़ी स्टूडियोज फिल्म के लिए सबसे अच्छा भागीदार रहा है और अब हम फेस्टिवल डे कान्स में मिडनाइट स्क्रीनिंग प्रीमियर के साथ फिल्म की यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हैं”

'
कैनेडी' अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने किया है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7536813
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज