समाचार ब्यूरो
06/04/2023  :  22:50 HH:MM
डि काक के जुड़ने से बढ़ेगा आत्मविश्वास: हुड्डा
Total View  1533


 à¤²à¤–नऊ - लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि काक के जुड़ने से टीम के आत्मविश्वास में बढोत्तरी होगी।


सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा “ डि काक एक बेहतरीन खिलाड़ी है, उनके आने से टीम का आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ेगा।” काइल मेयर्स पर निर्भरता को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा “ मेयर्स एक उम्दा खिलाडी है जो पहले दो मैचों में टीम को अच्छी शुरूआत देने में सफल रहे है मगर इसका यह मतलब नहीं है कि टीम उन पर निर्भर है। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है जो विरोधी टीम के सामने चुनौती पेश करने में सक्षम हैं।”

दिल्ली के बल्लेबाज आयुष वडोनी की शानदार फार्म के चलते उन्हे ऊपर खिलाने के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि हमारी टीम का बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है और कोई भी खिलाडी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम है।

उन्होने कहा “ सनराइजर्स हैदराबाद के लिये टीम किसी खास रणनीति पर काम नहीं कर रही है। हमारा काम बेहतर खेल खेलना है। अगर हम अपनी चीजे सही करते रहेंगे तो निश्चित रूप से हम खेल में आगे रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में हमे बड़ी जीत मिली हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हम चेज करने में कुछ पीछे रह गये। हमारी योजना 218 के स्कोर पर पहुंचने की थी मगर हर बार जो आप सोचते हो वह मुमकिन नहीं होता है।”

अच्छी शुरूआत के बावजूद निजी स्कोर को बड़ा बनाने में असफल रहने के सवाल पर उन्हाेने कहा कि वह अपनी पारी को बड़ा बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे है मगर इसके लिये कोई खास रणनीति नहीं बनायी है। साल के अंत में होने वाले विश्वकप के बारे में खुद की संभावनाओं को लेकर उन्होने कहा कि वह इसके लिये एक प्रक्रिया के तहत अभ्यास कर रहे है। आईपीएल के बाद भी टीम को कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने है जिसमें मौका मिलने पर वह बेहतर देने का प्रयास करेंगे।

इकाना की पिच को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि टीम पिछले कुछ दिनो से यहां अभ्यास कर रही है। हम पिच के मिजाज से अच्छी तरह वाकिफ है। पिच नं 2 हमारे लिये समस्या नहीं है हालांकि दूसरी टीमों के लिये दिक्कत हो सकती है।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7962227
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज