समाचार ब्यूरो
09/03/2023  :  19:56 HH:MM
इंडोनेशिया को रौंदकर भारत ने एशियाई कप की ओर बढ़ाया कदम
Total View  1405

वियत ट्राई स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा ग्रुप-एफ मुकाबले में मेमोल रॉकी की टीम ने दोनों अर्द्धों में तीन-तीन गोल करके अपने वर्चस्व का बराबर विभाजन किया।

 à¤µà¤¿à¤¯à¤¤ ट्राई सिटी (वियतनाम)- भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर में गुरुवार को इंडोनेशिया को 6-0 से रौंदकर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

वियत ट्राई स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा ग्रुप-एफ मुकाबले में मेमोल रॉकी की टीम ने दोनों अर्द्धों में तीन-तीन गोल करके अपने वर्चस्व का बराबर विभाजन किया। नेहा (चौथा, 21वां मिनट) और सुमति कुमारी (74वां, 90+1वां मिनट) ने भारत के लिये दो-दो गोल किये, जबकि काजोल डिसूज़ा (45वां मिनट) और अपूर्णा नरज़री (56वां मिनट) ने एक-एक गोल जमाया।

पिछले मैच में सिंगापुर को 7-0 से रौंदने वाली भारतीय टीम छह अंकों के साथ ग्रुप तालिका में पहले स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को मेज़बान वियतनाम से होगा। ग्रुप स्टेज के अंत में तालिका के शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वालीफायर के दूसरे चरण के लिये क्वालीफाई करेगी, जिसका आयोजन जून 2023 में होगा।

भारत अंडर-20 महिला एकादश : अंशिका, पूर्णिमा कुमारी, हेमम शिल्की देवी (साहिना प्रतिस्थापन 90वां मिनट), अष्टम उरांव, लिशम बबीना देवी (तानिया कांति प्रतिस्थापन 78वां मिनट), काजोल डिसूजा, अनीता कुमारी (मौसुमी मुर्मू प्रतिस्थापन 78वां मिनट), नेहा (सुमति कुमारी प्रतिस्थापन 64वां मिनट), शुभांगी सिंह, नीतू लिंडा (शैलजा प्रतिस्थापन 90वां मिनट), अपर्णा नार्जरी।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3453443
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज