समाचार ब्यूरो
31/12/2021  :  16:37 HH:MM
भारतीय टीम के लिए साल 2021 काफी ज्यादा शानदार रहा
Total View  1406

भारतीय टीम के लिए साल 2021 काफी ज्यादा शानदार रहा। साल का अंत होते-होते उन्होंने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में भी 'तिरंगा' फहरा दिया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गाबा, इंग्लैंड के लॉर्ड्स और ओवल में करिश्मा दिखाया था। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी की और 'केएल राहुल' ने शतकीय पारी खेल अच्छी शुरुआत दी। जिसकी वजह से उन्हें सेचुरिंयन टेस्ट का चुना गया।
आपको बता दें कि शतकवीर केएल राहुल ने विदेशी जमीं पर जीत का असली हीरो गेंदबाजों को माना। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज नेट्स पर हमें साथियों के रूप में नहीं देखते हैं और उन्हें डराते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज प्रतिस्पर्धी एथलीट हैं और नेट्स पर उनके खिलाफ खेलना मुश्किल है। केएल राहुल ने बताया कि नेट्स पर खेलना ज्यादा मुश्किल है क्योंकि हमें नेट्स में उनका सामना करने में मजा नहीं आता। नेट्स पर भी वे हमें डराते हैं। वे हमें टीम के साथी के रूप में नहीं देखते हैं, वे बहुत प्रतिस्पर्धी एथलीट और खिलाड़ी हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   312984
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज