समाचार ब्यूरो
17/05/2023  :  22:32 HH:MM
कांग्रेस नेता बराड़ के घर एन.आई.ए.की रेड,पूछताछ के लिए दिल्ली तलब
Total View  1404


सिरसा - राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) की एक टीम ने बुधवार को तड़के डबवाली में कांग्रेस नेता जग्गा बराड़ के आवास पर छापेमारी की।

सिरसा पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर एनआईए के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) एस.के त्यागी की अगुवाई में टीम जग्गा बराड़ के संगरिया रोड़ स्थित आवास पर प्रात: 6 बजे पहुंची। घर में प्रवेश करने के बाद मुख्य गेट बंद करने के साथ ही बराड़ के परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करवा दिए। निंरतर सात घंटो तक चली जांच में टीम ने घर में मिले दस्तावेजों के अलावा कोने-कोने को छाना मगर कोई आपत्तिजनक चीज उन्हें नहीं मिली। टीम जग्गा बराड़ का मोबाइल फोन साथ ले गई। डी.एस.पी. एस.के.त्यागी ने जाते समय कांग्रेस नेता जग्गा बराड़ को 18 मई (गुरुवार) को सुबह 10 बजे एन.आई.ए. के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब करने का र्नोिटस थमाया।

दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों के लिए आपराधिक साजिश रचने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने 26 अगस्त 2022 को एक मामला दर्ज किया था। एफ.आई.आर के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि चोटी के आठ गैंगस्टर चंडीगढ़ निवासी गौरव पटियाल, मोगा निवासी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा धुनिके, लुधियाना शहर निवासी गुरपिंद्र सिंह उर्फ बाबा डल्ला, एसएएस मोहाली निवासी भूपिंद्र सिंह उर्फ बुप्पी राणा, हरियाणा के गुरुग्राम निवासी कौशल उर्फग् नरेश, अमित डागर, दिल्ली के गांव बवाना निवासी नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना, गांव ताजपुर निवासी सुनील मान उर्फ सुनील बलियान तथा अन्य दिल्ली तथा देश में अन्य जगहों पर आतंकवादी घटनाएं करवाना चाहते हैं। ये जेल में बैठे या बाहर से इंटरनेट मीडिया के जरिए गतिविधि कर रहे हैं। टारगेट कीलिंग फॉयर हथियार तथा एक्सपलोसिव के जरिए करवाने की साजिश है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आठ अगस्त 2022 को एक मामला दर्ज किया था। इसके बाद मिले इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को जांच सौंपी थी। जिसके बाद 26 अगस्त 2022 को एनआईए ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस सिलसिले मेंं एनआईए की एक टीम ने पिछले माह गांव चौटाला में भी कुख्यात छोटू भाट के घर भी दबिश दी थी। इसी मामले में छोटू भाट की गिरफ्तारी के बाद एन.आई.ए. ने भाट की प्रोपर्टी अटैच कर ली थी।

कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ ने बताया कि आज तड़के भारी पुलिस बल उनके घर के आगे आकर खड़ा हो गया और दरवाजा खुलवाते हुए स्वयं को एन.आई.ए. का अफसर बताते हुए कहा कि सर्च वारंट है, आपके घर की तालाशी लेनी है। इसके बाद मैंने उनको अनुमति दे दी। श्री बराड़ ने आरोप लगाया कि यह मुझे बदनाम करने के लिए विरोधियों का रचा हुआ षडयंत्र है। चौटाला परिवार मेरा विरोधी है। पहले मेरे भाई की हत्या करवा दी, अब मेरे पीछे लगे हुए है। श्री बराड़ ने बताया कि एन.आई.ए. ने मुझसे कुछ नहीं पूछा। मेरे घर कोई आपत्तिजनक जीच नहीं मिली। मेरा मोबाइल एनआईए के अधिकारी ले गए है। मुझे नोटिस देकर गुरुवार को सुबह 10 बजे मुझे दिल्ली मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है।

 







Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3086495
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित