समाचार ब्यूरो
06/05/2023  :  23:33 HH:MM
खड़गे को मारने की धमकी दुर्भाग्यपूर्ण-गहलोत
Total View  1431


 à¤œà¤¯à¤ªà¥à¤° - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी मणिकांत राठौ के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दिए बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि व्यक्ति की इस तरह की हिम्मत तब होती है जब उसे एहसास होता है कि उसे बचा लिया जायेगा।


श्री गहलोत ने आज शाम यहां मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकारो से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में जो हालात बने हुए हैं और पता नहीं देश किस दिशा में जा रहा है। लोकतंत्र की हत्या हो रही है और आलोचनाओं को सहन नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशी मणीकांत राठौड़ ने जो बयान दिया हैं, यही तो हालात है जो बहुत गभीर हालात बनते जा रहे हैं। अभी देशवासियों को इस और ध्यान देने की जरुरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री खड़गे जैसे नेता जो विपक्ष की सब पार्टियों को एकजुट करने में लगे है और उनको कामयाबी हासिल होने लगी तो ऐसी बाते सामने आने लगी है जो बहुत गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्थिति बनेगी तो हमारी डयूटी बनती है और जनता को बताना चाहिए हम किस दिशा में जा रहे है और हम जनता को देश में बन रहे माहौल के बारे में बताने और उन्हें आगाह करने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कहा कि वह पचास साल से राजनीति कर रहे है जो भाषा सामने आ रही है वह भाजपा की ही हो सकती है।

उन्होंने कहा कि देश के अंदर चुनाव जीतने का सवाल नहीं हैं, सवाल है कि देश के अंदर जो हालात बन गये कि कांग्रेस मुक्त की बात करते हैं, इसका मतलब एक पार्टी का शासन चाहते है और देश में दूसरी कोई पार्टी नही रहे।

उन्होंने कहा कि मौन धारण करना खतरनाक है, गलत को गलत और सही को सही कहना चाहिए, बोलो तो सही ।

उन्होंने पहलवानों का दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि पहलवान धरने पर बैठी है और उच्चतम न्यायालय को बोलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो ऐसी स्थिति है और राजस्थान में हर मामले में एफआईआर दर्ज हो रही है और थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की तो थानेदार के खिलफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि

एक तरफ राजस्थान में एफआईआर अनिवार्य कर कर दी गई है लेकिन यह भी इन्हें मंजूर नहीं है, यह स्थिति देश के अंदर है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी जो खुद प्रधानमंत्री नहीं बनी और डा मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बना दिया, उन्हें चीन और पाकिस्तन का एजेंट बता रहे हो, तो किस लेवल पर चुनाव प्रचार जा रहा है, पराकाष्ठा हो गई ।

उन्होंने कहा कि अब श्री खड़गे को मारने की धमकी दे दी, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हालात से घबरा गये ये लोग। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अब उन्हें संभल जाना चाहिए।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9772307
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित