समाचार ब्यूरो
04/05/2023  :  22:05 HH:MM
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में करीब 54 फीसदी मतदान
Total View  1420


लखनऊ- अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये प्रतिष्ठा का सवाल बने नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में गुरूवार को करीब 54 फीसदी मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। महराजगंज में सबसे अधिक 66.48 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि संगम नगरी प्रयागराज में सिर्फ 33.61 फीसदी मतदान हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में,सूबे के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और केन्द्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह ने जालौन में और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने उरई में वोट डाला।
मतदान के दौरान शामली,अमरोहा समेत कुछ अन्य इलाकों में उपद्रव की छिटपुट घटनाये हुयीं जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये काबू में कर लिया। समाजवादी पार्टी (सपा) ने मतदान में धांधली की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सभी नगर निकायों में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा में 63.41 प्रतिशत,आगरा में 40.32,उन्नाव में 58.96, कुशीनगर में शाम पांच बजे तक 58.88,कौशांबी में 56.95,गाजीपुर में 56.05,गोंडा में 59.57,गोरखपुर में शाम पांच बजे तक 40.15,चंदौली में 63.82,जालौन में 57.98,जौनपुर में 55.56, झांसी में 53.68,देवरिया में 42.95,प्रतापगढ में 57.88,प्रयागराज में 33.61,फतेहपुर में शाम पांच बजे तक 52.5,फिरोजाबाद में 52.26, बलरामपुर में 55.63,बहराइच में 52.97,बिजनौर में शाम पांच बजे तक 54.07 ,मथुरा में 44.3,महराजगंज में 66.48,मुजफ्फरनगर में शाम पांच बजे तक 53.88, मुरादाबाद में शाम पांच बजे 47.99,मैनपुरी में शाम पांच बजे तक 53.11,रामपुर में शाम पांच बजे तक 46.88,रायबरेली में 53.06 ,लखीमपुर खीरी में 48.48,ललितपुर में शाम पांच बजे तक 56.15, वाराणसी में शाम पांच बजे तक 38.89,शामली में शाम पांच बजे तक 62.41,श्रावस्ती में 59.92,संभल में 53.33, सहारनपुर में शाम पांच बजे तक 56.51,सीतापुर में शाम पांच बजे तक 52.48 और हरदोई में 62.62 फीसदी मतदान हुआ था। लखनऊ मेे मतदान प्रतिशत देर शाम तक साफ नहीं हो सका था।
श्री योगी ने गोरखपुर में पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र का पालन करते हुये गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह सुबह सात बजे आदर्श मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने बूथ के पहले वोटर बने। बाद में उन्होने गोरखनाथ मंदिर वापस जाकर जलपान किया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2867868
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित