समाचार ब्यूरो
29/04/2023  :  23:31 HH:MM
सनराइजर्स से मिली हार से दिल्ली की राह हुयी मुश्किल
Total View  1421


नई दिल्ली - फिल साल्ट (59) और मिचेल मार्श (63) के बीच 112 रनो की साझीदारी के बावजूद दिल्ली को अपने ही घर में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ रन की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ आईपीएल के मौजूदा सत्र में दिल्ली की राह मुश्किल हो गयी है।

सनराइजर्स ने पहले खेलते हुये छह विकेट पर 197 रन बनाये जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी।
दिल्ली भले ही यह मुकाबला हार गयी हो मगर आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिचेल मार्श ने गेंद और बल्ले से करिश्मायी प्रदर्शन करते हुये मैदान पर मौजूद हजारों प्रशंसकों का दिल जीत लिया। मार्श ने न सिर्फ हैदराबाद के चार विकेट लेकर अंकुश लगाया बल्कि अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की मगर अन्य बल्लेबाजों के दयनीय प्रदर्शन से दिल्ली का दिल टूट गया।
स्कोरबोर्ड के चालू होने से पहले ही पारी की दूसरी गेंद पर डेविड वार्नर के तौर पर पहला झटका मिलने के बाद क्रीज पर आये मार्श ने साल्ट के साथ मिलकर हैदराबादी गेंदबाजों को दिलेरी के साथ सामना किया और दोनो बल्लेबाजों ने 11वें ओवर तक स्कोर को 112 रन पर पहुंचा दिया जहां से दिल्ली की जीत आसान दिखने लगी थी मगर मार्कंडेय ने अपनी ही गेंद पर साल्ट को लपक कर दिल्ली की उलटी गिनती शुरू कर दी और एक के बाद एक झटकों से मेजबान टीम उबर नहीं सकी। आखिरी ओवर में क्रीज पर आये अक्षर पटेल (14 गेंदाे पर 29 रन बना कर कुछ उम्मीदें बंधायी मगर तब तक दिल्ली से दिल्ली बहुत दूर हो चुकी थी।
इससे पहले हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (67) और हेनरिक क्लासेन (53 नाबाद) के शानदार अर्धशतकीय प्रहार की बदौलत छह विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। एक छोर पर मंयक अग्रवाल (5),राहुल त्रिपाठी (10),एडन मार्कम (8) और हेरी ब्रुक (0) का विकेट गिरने के बावजूद दूसरे छोर पर अभिषेक ने संयम का परिचय देते हुये दिल्ली के गेंदबाजों का सामना किया। अक्षर पटेल की गेंद पर वार्नर के हाथों आउट होने से पहले अभिषेक ने 36 गेंदो में 12 चौके और एक छक्के की मदद से उपयोगी पारी खेली।
अभिषेक के आउट होने के बाद एक छोर पर जमे क्लासेन ने दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई चालू रखी । उन्होने मात्र 27 गेंदो की नाबाद पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये।
मिचेल मार्श 27 रन पर चार विकेट लेकर दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुये जबकि अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को एक एक विकेट मिला।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7797210
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित