समाचार ब्यूरो
28/04/2023  :  18:01 HH:MM
फ़ेस ग्रुप के डेलीगेशन ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन ज़ाकिर ख़ान से की मुलाक़ात
Total View  1420

आयोग की योजनाओं व सुविधाओं पर भी की गई चर्चा

 à¤¨à¤ˆ दिल्ली। फेस ग्रुप के एक डेलीगेशन ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान से आयोग के आफिस में मुलाकात की। डेलीगेशन का प्रतिनिधित्व फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी ने किया। इस मौके पर ज़ाकिर खान ने अल्पसंख्यक आयोग द्वारा मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध व पारसी समुदाय को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाएं व दिल्ली सरकार की योजनाओं की जानकारी भी मुहैया कराईं ।

इस अवसर पर ईद मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बिजनस ट्राईकॉन हॉफिज सलीम अहमद ने की तथा हरियाणा स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी चौ० औरंगजेब मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा आयोग के सचिव रंजीत सिंह, आई-आर-एस- अबरार अहमद, दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिपफ़ निज़ामी, बी-एस-एफ के पूर्व कमांडेंट आर-सी- चंद्रा इवेंट आर्ग्रेनाइजर शमीम खान ने विशिष्ठि अतिथि की हैसियत से शिरकत की। मंच का संचालन मौ- इलयास सैफी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी धर्म के मानने वालों ने शिरकत करके आपसी एकता और सौहार्द को बल प्रदान किया। सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की और वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता और आपसी सौहार्द पर अपने विचार व्यक्त किए। 

इस अवसर पर अमनजीत सिंह, मौ- हारून, राजबाला सिंह रानो, मौ- बिलाल एडवोकेट, डॉ- बिलाल अंसारी, रोशन सुहैल, अमज़द खान लोधी, नेहा शर्मा, सोनिया गौतम, अंजलि कैश, सपना शर्मा, सुगम शेखावत, श्रेया सहाय, सलीम अंसारी, अताऊर्रहमान सैफी, अजमत अली खां, तबस्सुम खान, सोनू चंदेल, तबस्सुम अंसारी, धर्मेन्द्र तोमर, जे-डी- सोनू आदि भी मौजूद रहे। 

इस मौके पर जाकिर खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ईद के अवसर पर बहुत ही सुंदर महफिल डॉ० मुश्ताक अंसारी ने सजाई जो कि काबिले तारीफ़ है। उन्होंने कहा ईद हमें आपसी भाईचारे व मौहब्बत का पैगाम देती है जो भाईचारा आज यहां देखने को मिला वह दूसरे देश में दिखाई देना चाहिए। 

हाजी चौधरी औरंगजेब ने कहा कि एकता में बहुत बड़ी ताकत है, जो लोग नफरत की बात करते हैं वह ना तो देश भक्त हो सकते हैं और ना ही समाज के हितैषी हो सकते हैं। उन्होंने कहा एकता के बल पर ही देश व समाज तरक्की करता है और सभी धर्म मानवता का संदेश देते हैं। आयोग के सचिव रंजीत सिंह ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि इंद्र धनुष में सात रंग दिखते हैं तभी वह अच्छा लगता है इसी तरह सभी धर्मों के लोग जब साथ मिलकर चलते हैं तो देश प्रगति करता है। उन्होंने कहा मानवता का भी यही सार है कि एक दूसरे की मदद करोगे तो सभी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विरासत को संभालना हम सबकी जिम्मेदारी है, हाथ से हाथ मिलाकर सम्मान के साथ आगे बढ़े और नफ़रत की बात करने वालों से दूर रहें। 

शमीम खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ स्थानों पर हमारी आपसी एकता स्वार्थी और घिनौनी राजनीति की भेंट चढ़ जाती है वरना देश में आपसी सौहार्द की कमी नही है, हजारों वर्षों से भारत में सभी धर्मों के लोग साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा आज सरकार के कुछ नेताओं व धार्मिक संगठनों को पार्कों में नशा करने वालों से कोई ऐतराज नही है लेकिन नमाज़ पढ़ने से आपत्ति है। हमें ऐसे नेताओं की नीयत को समझना होगा। 

हाफिज सलीम अहमद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यह देश पीर पैगम्बर व ऋषि मुनियों का देश है, इस देश से आपसी एकता कभी खत्म नही हो सकती। उन्होंने कहा मौजूदा हालात में आपसी एकता की मजबूती पर गम्भीरता बरतने की जरूरत है। 

डॉ० मुश्ताक अंसारी ने सभी अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया और काशिफ निज़ामी साहब ने मुल्क व समाज की तरक्की और भाईचारे के लिए दुआ कराई।

 







Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6162697
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित