समाचार ब्यूरो
13/04/2023  :  20:04 HH:MM
सरकारी सेवाओं में आ रहे कर्मी जन विश्वास बढ़ाने का काम करें: मोदी
Total View  1423

उन्होंने कहा, “आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आपके कार्य का सकारात्मक प्रभाव हो, आपके काम से सामान्य मानवी का जीवन बेहतर हो। व्यवस्थाओं पर उसका विश्वास बढ़ना चाहिए। ”

 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी कर्मी के रूप में अपनी यात्रा शुरू कर रहे लोगों से आजादी के अमृतकाल में हर कदम विकास के प्रयासों में योगदान करने और नागरिकों के साथ व्यवहार करते समय अपने को उसकी जगह रख कर सोचने तथा उनका उत्साह एवं विश्वास बढ़ाने वाला आचरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया है।


उन्होंने सरकारी कर्मियों से कहा कि वे देश के नागरिकों के मन में अपने बर्ताव से बुरा अनुभव न आने दें।

श्री मोदी गुरुवार को सरकार के रोजगार मेला कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में भर्ती किए गए करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति-पत्र वितरित करने के बाद उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा,

“
अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि सरकारी सेवा में आने के बाद, दूसरों की उन उम्मीदों को आप पूरा करें। अपने आपको योग्य बनाएं। आप में से हर कोई किसी न किसी रूप में अपने कार्य से सामान्य मानव के जीवन को प्रभावित भी कर सकता है, प्रेरित भी कर सकता है। उसको निराशा की गर्त में डूबने से बचा भी सकता है। इससे बड़ा मानवता का क्या काम हो सकता है साथियों?”

उन्होंने कहा, “आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आपके कार्य का सकारात्मक प्रभाव हो, आपके काम से सामान्य मानवी का जीवन बेहतर हो। व्यवस्थाओं पर उसका विश्वास बढ़ना चाहिए। ”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज आप एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर अपनी यात्रा भले ही शुरू कर रहे हैं। इस यात्रा में हमेशा उन बातों को याद रखना चाहिए और हमेशा अपने आप को एक सामान्य नागरिक के तौर पर आप पिछले पांच साल से, 10 साल से या जब से समझने लगे हैं, क्या-क्या महसूस करते थे। सरकार का कौन सा व्यवहार आपको अखरता था। सरकार का कौन सा व्यवहार आपको अच्छा लगता था। आप भी ये जरूर मन में मानीये कि जो बुरे अनुभव आपको आए हैं, आपके रहते हुए किसी भी देश के नागरिक को बुरा अनुभव नहीं आने देंगे। ”

सरकार ने एक वर्ष के भीतर केंद्र सरकार में करीब 10 लाख नौकरियां देने का फैसला किया है। इसकी के तहत पिछले वर्ष 22 अक्टूबर को पहला पीएम रोजगार मेला शुरू किया गया था, जहां 75 हजार सरकारी नौकरियां दी गईं।

कई रोजगार मेलों के जरिए अब तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 2,18,000 नौकरियां प्रदान की गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा,“ आज जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें मैं विशेष तौर पर कुछ सुझाव अवश्य देना चाहता हूं। आप में से कुछ लोग रेलवे, तो कुछ लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ रहे हैं। कुछ लोगों को बैंकों में अपनी सेवाएं देने का अवसर मिल रहा है। ये आपके लिए देश के विकास में योगदान देने का अवसर है।

उन्होंने कहा, “ आप कल्पना कर सकते हैं कितने उत्तम कालखंड में, कितने उत्तम अवसर के साथ, देश को आगे बढ़ाने के लिए आज आपके कंधों पर आप नयी जिम्मेदारी ले रहे हैं। आपका एक-एक कदम, आपके समय की एक-एक पल देश को तेज गति से विकसित बनाने में काम आने वाली है। ”

इन नवनियुक्त कर्मियों में ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जूनियर इंजीनियर/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीए, एमटीएस, अन्य शामिल हैं।

नये भर्ती किए गए लोगों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6740775
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित