समाचार ब्यूरो
12/04/2023  :  18:57 HH:MM
हार के बाद भी सकारात्मक रवैया रखना ज़रूरी : अक्षर
Total View  1421

अक्षर जब बल्लेबाजी करने उतरे तब दिल्ली ने 13 ओवर में 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे, हालांकि इसके बाद उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ छठे विकेट के लिये साझेदारी की

 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- दिल्ली कैपिटल्स भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के अपने शुरुआती चार मुकाबले हार गयी हो, लेकिन उनके उपकप्तान अक्षर पटेल का मानना है कि टीम को विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है।

अक्षर ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "चार हार के बाद, सोचने के दो तरीके हैं। हम यह सोच सकते हैं कि चार हार के बाद रन रेट भी खराब हो गया है, तो अब कुछ अच्छा नहीं होने वाला। दूसरी ओर, यदि आपका रवैया सकारात्मक है, और आप अगले मैच में क्या करने जा रहे हैं, इसके बारे में सोचें तो आप अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। सकारात्मक बने रहना महत्वपूर्ण है और हम इसी बारे में बात करते रहते हैं।”
दिल्ली को मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के हाथों रोमांचक मुकाबले में छह विकेट की हार मिली। अक्षर ने 25 गेंद पर 54 रन की पारी खेलकर दिल्ली को 172 रन तक पहुंचाया था, लेकिन मुंबई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

अक्षर ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, “एक ऑलराउंडर के रूप में जब आप 20-30 रन बनाते हैं, तो आपको लगता है कि आप बड़े शॉट लगा सकते हैं। मैंने उस सोच को बदला है। श्रीलंका सीरीज से जब मैंने रन बनाए तो मुझमें आत्मविश्वास आया और उसी आत्मविश्वास को लेकर मैं आगे चला।"

उन्होंने कहा, "अगर आप तीनों प्रारूपों में भारत के लिये खेल रहे हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने मुझे मानसिकता ठीक करने के बारे में कुछ बातें बताईं हैं। दिल्ली के साथ जुड़ने के बाद दादा (सौरव गांगुली) और रिकी पॉन्टिंग ने भी मेरी तकनीक पर काम किया है।"

अक्षर जब बल्लेबाजी करने उतरे तब दिल्ली ने 13 ओवर में 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे, हालांकि इसके बाद उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ छठे विकेट के लिये साझेदारी की और टीम 18 ओवर में 165 रन के स्कोर पर पहुंच गयी। मुंबई ने एक बार फिर वापसी करते हुए 19वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर को पवेलियन लौटा दिया। उनका विकेट गिरते ही दिल्ली की टीम सात रन के अंदर सिमट गयी।

अक्षर ने अपने विकेट पर कहा, "इसमें थोड़ी गलती मेरी भी है। मैं उन अंतिम 10 गेंदों को अलग तरह से खेल सकता था और इससे हमारे खाते में आखिरी ओवरों में कुछ रन जुड़ सकते थे। अगर स्कोर 175-180 के बीच होता तो मैच अलग होता।"

दिल्ली की हार का एक बड़ा कारण वॉर्नर की फॉर्म भी रही, जो इस आईपीएल में तीन अर्द्धशतक भले ही जड़ चुके हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिये सिरदर्द बना हुआ है।

वॉर्नर ने मुंबई के खिलाफ 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के विरुद्ध 48 गेंद पर 56 रन जबकि राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 55 गेंद पर 65 रन बनाये थे।

अक्षर ने कहा, “यदि आप पिछले दो-तीन मैचों के बारे में बात करते हैं, तो वह कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चीजें उनके हित में नहीं जा रहीं। मुझे नहीं पता कि वह उस समय एक बल्लेबाज के रूप में क्या सोच रहे होते हैं।”

अक्षर ने यह भी संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलियाई अपनी पारी को रफ्तार देने को लेकर सही योजना नहीं बना पा रहे।

उन्होंने कहा, “जब पृथ्वी (शॉ) उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे होत हैं, तो वह (वार्नर) एंकर की भूमिका निभाने की कोशिश करते हैं। जब एक छोर से विकेट गिर रहे हों, तो यह (वार्नर के लिए) अच्छा नहीं है कि वह भी दूसरे छोर से आक्रमण करते हुए आउट हो जायें।

उन्होंने कहा, "जब वह कोशिश कर रहा है, तब भी आक्रामक नहीं खेल पा रहा। सभी ने उनसे बात की। (मुख्य कोच) रिकी (पॉन्टिंग), (शेन) वॉटसन, दादा (सौरव गांगुली)। उनके स्ट्राइक रेट को लेकर भी बातचीत सामने आई। उन्होंने उसके वीडियो देखे और वह उस पर काम कर रहे हैं।”






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   834168
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित