समाचार ब्यूरो
10/04/2023  :  20:32 HH:MM
कर्नाटक में आचार संहिता को लेकर आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल
Total View  1421

उन्होंने कहा कि आयोग को बताया गया है कि कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। चुनाव की तारीख घोषित होने से चंद दिन पहले कई टेंडर निकाले गये थे।

 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य सरकार पर आचार संहिता का आरोप लगाते हुए आयोग से तत्काल इस बारे में कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस नेता सलामन खुर्शीद ने आयोग से मुलाकात के बाद सोमवार को आयोग के कार्यालय के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,“हम चुनाव आयोग के आभारी हैं कि आयोग ने हमारी बात को बहुत ध्यान से सुना, सकारात्मक प्रतिक्रिया दी जिससे हमारा मनोबल बहुत बढा है।”

उन्होंने कहा कि आयोग को बताया गया है कि कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। चुनाव की तारीख घोषित होने से चंद दिन पहले कई टेंडर निकाले गये थे। आखिरी समय में इस तरह के प्रयासों से चुनाव प्रभावित होते हैं। चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद चुनाव आयोग ही सब कुछ होता है और इस तरह की गतिविधियों को आयोग के संज्ञान में लाने के मकसद कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आयोग से मिला और उनसे इन मामलों की जांच कराने की मांग की गई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें इस बात खुशी है कि आयोग ने उनकी बात को ध्यान से सुना और कहा कि यदि इस तरह की कोई बात सामने आती है तो उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने कहा है कि उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो टेंडर रद्द भी किए जा सकते हैं।

श्री खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने आयोग को यह भी बताया है कि पार्टी अपनी बातें मीडिया, पोस्टर आदि के माध्यम से जनता तक पहुंचाना चाहती है लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी जा रही है। कांग्रेस नेता के अनुसार आयोग ने उन्हें अश्वासन दिया है कि उनकी बात पर ध्यान दिया जाएगा और कर्नाटक के अधिकारियों के माध्यम से इसका उचित समाधान निकाला जाएगा।

उन्होंने आयोग को यह भी बताया कि जब बहुत समय से कोई अधिकारी किसी क्षेत्र में तैनात रहता है तो चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक उनका ट्रांसफर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने इस बात को भी चुनाव आयोग के सामने रखा है और इस बारे में भी उन्हें आयोग से सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन मिला है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4721755
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित