समाचार ब्यूरो
07/04/2023  :  18:42 HH:MM
भाजपा शासनकाल में बढ़ा आज़मगढ़ का सम्मान: योगी
Total View  1421

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के हाथों आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव में 4600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह का आजमगढ़ वासियों की तरफ से स्वागत करते हुए कहा

 à¤†à¤œà¤®à¤—ढ़- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व पूरे देश में एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है । पहले की सरकारों ने आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था । भाजपा की सरकार आने के बाद आजमगढ़ का सम्मान पूरे देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढा है ,इसका मुख्य कारण है कि आजमगढ़ में विकास का काम अनवरत जारी है ।


प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के हाथों आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव में 4600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह का आजमगढ़ वासियों की तरफ से स्वागत करते हुए कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत के रूप में पूरे दुनिया के रूप में की पहचान स्थापित किया है । भारत ने दुनिया के सामने विकास, सुरक्षा और समृद्धि का एक नया मानक खड़ा कर दिया है । प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के मार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है ।

मुख्यमंत्री ने सपा बसपा का नाम लिए बगैर कहा “ जिन लोगों ने यहां विकास के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था आज रिकॉर्ड स्तर पर उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है ।आज उसी का परिणाम है कि जिस आजमगढ़ को 2017 से पहले पहचान का संकट था, आजमगढ़ के नाम से लोग डरते थे ,उसी आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश के प्रधानमंत्री ने दिया । पहले आजमगढ़ पहुंचने में 7- 8 घंटे लगते थे ,आज दो से ढाई घंटे में लोग आजमगढ़ से लखनऊ पहुंच जा रहे हैं । मेरे पिछले कार्यकाल में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ में विश्वविद्यालय दिया ।उसके भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है । आज एक संगीत की विरासत को मुकाम देने के लिए जहां नृत्य,गायन, वादनका संगम है उस आजमगढ़ की विरासत को सम्मान दिलाने के लिए देश के गृहमंत्री आजमगढ़ खुद आए हैं । ”

उन्होंने कहा कि 2017 के पहले विकास की बात कोई आजमगढ़ में नहीं सोचता था । आजमगढ़ का नाम किसी और विनाशकारी कार्यों के लिए लिया जाता था ,आज आजमगढ़ विकास के लिए जाना जाता है । आज 4600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास यह दिखाता है कि एक-एक पाई आज विकास के लिए लगाई जा रही है । कहीं पॉलिटेक्निक बन रहा है तो कहीं डिग्री कॉलेज बन रहा है, कहीं हर घर नल की योजना बन रही है। गरीब को मकान हो या शौचालय ,आयुष्मान भारत हो या उज्ज्वला गैस सभी परिवारों का सम्मान किया गया । कोरोना काल से आज तक उत्तर प्रदेश के करोडो लोगों को देश के प्रधानमंत्री राशन देने की योजना चला रहे है । कोरोना की वैक्सीन 220करोड़ लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराई ।

योगी ने कहा कि अच्छी सरकार होती है तो हमेशा देश के हित के लिए कार्य होता है । इसके पहले की सरकारें पाकिस्तान जैसा हालात पैदा करने के लिए कार्य कर रही थी । कोई सोच नहीं सकता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी लेकिन कश्मीर से धारा 370 को हटाकर भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया गया । इस देश में अच्छे कार्य सपने नहीं हकीकत हो चुके हैं ।आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में लगा हुआ है । इन्ही कार्यों के बल पर 2014,2017,2019 और 2022 में जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाया । उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह को भरोसा दिलाया कि 2024 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3328508
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित