समाचार ब्यूरो
07/04/2023  :  18:39 HH:MM
सोमवार, मंगलवार को देश भर में होगी कोविड माक ड्रिल
Total View  1422

मांडविया ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को बुजुर्ग तथा गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों समेत पूरी पात्र आबादी को कोविड टीका देने की सलाह दी।

 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह की शुरुआत में देशभर में कोविड से निपटने के लिए माक ड्रिल आयोजित की जायेगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर शुक्रवार को राज्यों के साथ कोविड से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की। श्री मांडविया ऑनलाइन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव और प्रबंधन के लिए केन्द्र राज्यों को पिछली बार की तरह सामूहिक भावना से काम जारी रखने की जरूरत है।

केन्द्रीय मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड प्रबंधन की सभी तैयारियां करने की सलाह दी। उन्होंने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से इस महीने की 10 और 11 तारीख को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी राज्यों से इंफ्लुएंजा जैसी बिमारियों की निगरानी से उभरते प्रभावित केन्द्रों की पहचान करने और कोविड तथा इंफ्लुएंजा के सभी नमूनों को जांच के लिए भेजने को कहा। उन्होंने सभी संक्रमित मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को भी कहा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड के नए संस्करणों समेत सभी मामलों के लिए पांच चरणीय रणनीति परीक्षण, खोज, निदान, टीकाकरण और उचित मानकों का पालन अपनाया जाना चाहिए। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से प्रति दस लाख आबादी पर एक सौ परीक्षण करने की मौजूदा दर को बढ़ाने का भी आग्रह किया गया। उन्हें आर टी पी - सी आर परीक्षण बढ़ाने को भी कहा गया।

बैठक के दौरान राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को बताया गया कि देश में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्हें यह भी बताया गया कि भारत में 90 प्रतिशत आबादी को पहला कोविड टीका लग चुका है, जबकि एहतियातन टीके की गति बहुत कम है।

श्री मांडविया ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को बुजुर्ग तथा गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों समेत पूरी पात्र आबादी को कोविड टीका देने की सलाह दी।

आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 6050 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 28303 हो गयी है। इसी अवधि में 178533 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2334 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8179566
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित