समाचार ब्यूरो
16/03/2023  :  20:23 HH:MM
मोदी शनिवार को वैश्विक श्रीअन्न सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
Total View  1420

मोदी 18 मार्च को इस आयोजन का पूर्वाह्न 11 बजे पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में सुब्रमण्यम हॉल में उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे।

नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजधानी में ज्वार-बाजरा (श्रीअन्न) पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी 18 मार्च को इस आयोजन का पूर्वाह्न 11 बजे पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में सुब्रमण्यम हॉल में उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में विभिन्न देशों के कृषि मंत्री, अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, पोषण विशेषज्ञ, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, स्टार्ट-अप नेता और अन्य हितधारक भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत के प्रस्ताव के आधार पर, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स (ज्वार-बाजरा) वर्ष घोषित किया है। अंतरराष्ट्रीय श्रीअन्न वर्ष 2023 को एक 'जन आंदोलन' बनाने और भारत को 'बाजरा के लिए वैश्विक केंद्र' के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री श्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, किसानों, स्टार्ट-अप्स, निर्यातकों, खुदरा व्यवसायों और अन्य हितधारकों को किसानों, उपभोक्ताओं और जलवायु के लिए ज्वार- बाजरा (श्री अन्ना) के लाभों के बारे में जागरुकता फैलाने और प्रचार करने के लिए लगाया जा रहा है।

भारत में दो दिवसीय ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्ना) सम्मेलन का आयोजन इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में बाजरा (श्री अन्न) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी जिनमें पौष्टिक तत्वों से भरपूर और असिंचित क्षेत्राें में भी उगाए जाने वाले ज्वार-बाजरा और अन्य मोटे अनाजों के उत्पादकों, उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के बीच बाजरा के प्रचार और जागरुकता, मूल्य श्रृंखला का विकास, बाजरा के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी पहलू, बाजार संबंध, अनुसंधान, विकास आदि के मुद्दे शामिल होंगे।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7384219
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित