समाचार ब्यूरो
11/03/2023  :  19:32 HH:MM
कांग्रेस, नेकां ने डोडा को उपेक्षित किया, अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं : जितेंद्र
Total View  1420

केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि छतरगला सुरंग का निर्माण भारतमाला माला योजना के तहत किया जाएगा और लखनपुर से बानी-बसोहली होते हुए डोडा, भद्रवाह तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा, “यह गेम चेंजर साबित होगा।”

जम्मू- केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की पार्टियों पर जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र के मसले पर जमकर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि इसके लिए दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं।

श्री सिंह ने कांग्रेस और नेकां की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि डोडा को लगभग सात दशकों तक बेशर्मी से उपेक्षित किया गया, जब ये पार्टियां केंद्र और राज्य दोनों में शासन कर रही थीं। विडंबना यह है कि अब जब लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है, तो वे डोडा क्षेत्र की उपेक्षा के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार थे।
डोडा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, डॉ. सिंह ने घटनाओं के क्रम को याद किया और कहा, आजादी के बाद से, एक भी अवसर ऐसा नहीं था जब इस क्षेत्र के विधायकों या सांसदों को राज्य मंत्रिमंडल या संघ में मजबूत स्थिति नहीं मिली हो। लेकिन इन निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उदासीनता इस बात से स्पष्ट है कि उन्होंने अपने मूल स्थानों के विकास तक की ओर ध्यान नहीं दिया।
एक उदाहरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, कि भारतीय स्टेट बैंक की पहली पोस्ट ऑफिस और पहली शाखा 2014 के बाद गंडोह में स्थापित की गई थी तथा भद्रवाह में पहली राष्ट्रीय परियोजना मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन संस्थान के रूप में स्थापित की गई थी।
डाॅ. सिंह ने विपक्ष के उन नेताओं का पुरजोर खंडन किया जो कहते हैं कि वर्ष 2014 से पहले इस क्षेत्र में सभी विकास परियोजनाएं शुरू की गई थीं। उन्होंंने कहा, “हम एक साक्ष्य आधारित युग में रहते हैं जब कोई नेता अपना भाषण पूरा करने से पहले ही उसे सुनने वाला आम आदमी की ओर प्रवृत्त हो जाता है। इंटरनेट पर तथ्यों और आंकड़ों की जांच करें।”
केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि वर्ष 2014 के बाद केवल कई नई राष्ट्रीय स्तर की विकास परियोजनाएं शुरू की गईं, लेकिन ऐसी कई परियोजनाएं जिन्हें पूर्व की सरकारों ने पूर्व सांसदों और विधायकों के कार्यकाल में रोक दिया था, अब पुनर्जीवित की गई हैं।
उदाहरण देते हुए डॉ सिंह ने कहा कि डोडा में सरकारी मेडिकल कॉलेज वर्ष 2014 के बाद उनके संसदीय कार्यकाल के दौरान स्थापित किया गया था और इसी तरह उनके कार्यकाल के दौरान खिलानी सुध महादेव राष्ट्रीय राजमार्ग भी शुरू किया गया था।
इतना ही नहीं, उन्होंने याद दिलाया कि गणपत पुल जिसे पिछली सरकार और पहले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अधूरा छोड़ दिया था, वह भी इसी कार्यकाल में पूरा हुआ। पास के किश्तवाड़ में, डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में न केवल 1000 मेगावाट की पकल दुल परियोजना, 624 मेगावाट कीरू परियोजना, 520 क्वार परियोजना, 930 मेगावाट की किरथाई परियोजना, बल्कि 850 मेगावाट की रतले परियोजना सहित बिजली परियोजनाओं की एक श्रृंखला शुरू की गई है। जो 2014 से पहले रुका हुआ था, उसे भी पुनर्जीवित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप किश्तवाड़ उत्तर भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा केंद्र बनने जा रहा है।
डाॅ. सिंह ने कहा,“ जहां कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने वोट बैंक के आधार पर भेदभाव की नीति अपनाई, वहीं वर्ष 2014 के बाद हमने हर क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की है, भले ही पिछले चुनाव में उन्होंने हमें वोट दिया हो या नहीं।” उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कस्तीगढ़ में एक डिग्री कॉलेज शुरू किया गया था, साथ ही मरमत के लिए स्वीकृत किया गया था जहां से गैर-भाजपा दलों को सबसे अधिक वोट मिले थे।
केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि छतरगला सुरंग का निर्माण भारतमाला माला योजना के तहत किया जाएगा और लखनपुर से बानी-बसोहली होते हुए डोडा, भद्रवाह तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा, “यह गेम चेंजर साबित होगा।”


 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6376456
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित