समाचार ब्यूरो
07/03/2023  :  21:25 HH:MM
फोटो पत्रकार शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
Total View  1422

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पेशेवर फोटोग्राफर का सम्मान शशि कुमार रामचंद्रन को और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शौकिया फोटोग्राफर का पुरस्कार अरुण साहा को मिला है।

नयी दिल्ली- फोटो पत्रकार शिप्रा दास को आठवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के अंतर्गत लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पेशेवर फोटोग्राफर का सम्मान शशि कुमार रामचंद्रन को और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शौकिया फोटोग्राफर का पुरस्कार अरुण साहा को मिला है।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने मंगलवार को राजधानी में एक समारोह में राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार के लिए चुने गए 13 छायाकारों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा तथा पुरस्कार निर्णायक मंडल के अध्यक्ष विजयक्रांति भी उपस्थित थे।
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार में तीन लाख रुपये, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पेशेवर फोटोग्राफर के लिए एक लाख रुपये और सर्वश्रेष्ठ शौकिया फोटोग्राफर के लिए 75,000 रुपये की राशि भेट की जाती है। इसके साथ इस राष्ट्रीय पुरस्कार के अंतर्गत पेशेवर और शौकिया फोटोग्राफी की श्रेणियों में 50,000 रुपये एवं 30,000 रुपये के पांच विशेष उल्लेख पुरस्कार सहित कुल 13 पुरस्कार प्रदान किए गए।

पेशेवर श्रेणी में विशेष उल्लेख से पुरस्कृत फोटोग्राफरों में सर्वश्री दीपज्योति बनिक, मनीष कुमार चौहान, आर एस गोपाकुमार, सुदीप्तो दास और श्री उमेश हरिश्चंद्र निकम शामिल हैं।
शौकिया फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार श्रेणी में विशेष उल्लेख पुरस्कार पाने वालों में सर्वश्री सी एस श्रीरंज, डॉ. मोहित वधावन, रविशंकर एस.एल, सुभदीप बोस और थारुन अदुरुगतला शामिल हैं।
पेशेवर श्रेणी के लिए विषय “जीवन और जल” था, जबकि शौकिया श्रेणी में विषय “भारत की सांस्कृतिक विरासत” था।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री डॉ. मुरुगन ने कहा कि ये पुरस्कार, इन फोटोग्राफरों की असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्ट क्षमताओं को पहचान देते हैं। उन्होंने कहा फोटोग्राफी एक सार्वभौमिक चाक्षुष भाषा है जो समय और स्थान के बंधन से मुक्त है। यह भाषा वर्तमान को दृश्य अभिलेख के रूप में पेश करती है और अतीत को देखने का अवसर प्रदान करती है।
डॉ. मुरुगन ने इससे पहले मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री चंद्रा ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार देश के फोटोग्राफरों द्वारा किए गए बड़े प्रयासों को विकसित करने का एक प्रयास है। श्री चंद्रा ने सिफारिश की कि भविष्य में पुरस्कारों की श्रेणी में सरकार की प्रमुख योजनाओं से संबंधित फोटोग्राफी को भी शामिल किया जा सकता है।
पुरस्कार निर्णायक मंडल के अध्यक्ष विजयक्रांति ने बताया कि लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए कुल नौ प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जबकि 12 प्रविष्टियों को निर्णायकमंडल के सदस्यों की अनुशंसा पर श्रेणी में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि पेशेवर श्रेणी के लिए कुल 4,535 छवियों के साथ 462 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। ये प्रविष्टियां 21 राज्यों तथा 4 केंद्र शासित प्रदेशों से मिली थीं। शौकिया श्रेणी में 24 राज्यों तथा 6 केंद्र शासित प्रदेशों से 6,838 छवियों के साथ 874 प्रविष्टियां प्राप्त की गई थीं।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7972054
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित