समाचार ब्यूरो
07/03/2023  :  20:43 HH:MM
कोयंबटूर कार विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली : भाजपा
Total View  1424

अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा कि “अब कम से कम डीएमके को जाग जाना चाहिए और सिलेंडर विस्फोट की अपनी दलील को छोड़ देनी चाहिए। खुरासान प्रांत के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कोयंबटूर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।”

चेन्नई- तमिलनाडु प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दीपावली की पूर्व संध्या पर कोयम्बटूर में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें आईएसआईएस समर्थक आत्मघाती हमलावर जमीशा मुबीन मारा गया था।
पिछले वर्ष 23 अक्टूबर को एक मंदिर के पास विस्फोटकों से लदी एक एलपीजी सिलेंडर वाली कार में विस्फोट होने से जमीशा मुबीन मौत हो गई थी।
श्री अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा कि “अब कम से कम डीएमके को जाग जाना चाहिए और सिलेंडर विस्फोट की अपनी दलील को छोड़ देनी चाहिए। खुरासान प्रांत के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कोयंबटूर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।”
उल्लेखनीय है कि इस विस्फोट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अबतक इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी साजिश के बाद जमीशा मुबिन के घर पर छापा मारा गया, और उसके घर से 90 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक सामग्री जब्त किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश और तमिलनाडु सरकार की सिफारिशों पर एनआईए ने इसकी जांच को अपने हाथ में लेने के बाद दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे गिरफ्तार लोगों की संख्या नौ हो गई, जबकि एनआईए ने बाद में दो और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे गिरफ्तारियों की संख्या 11 हो गई।
एनआईए के अनुसार, उनमें से दो लोगों को इरोड जिले के सत्यमंगलम जंगल में आयोजित एक बैठक में आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
एनआईए ने कहा कि उन्होंने इरोड के सत्यमंगलम में हसनुर और कदंबुर इलाकों के जंगलों में अन्य आरोपियों के साथ बैठक करके साजिश रची थी। दोनों गिरफ्तार लोगों ने फरवरी, 2022 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और जेमिशा मुबीन के साथ बैठकों में हिस्सा लिया और उनका नेतृत्व एक अन्य आरोपी उमर फारूक ने किया था।
एनआईए ने कहा कि मुख्य आरोपी जमीशा मुबीन आईएसआईएस के प्रति निष्ठा का शपथ ली थी और उनकी योजना आत्मघाती हमला करने, आतंक फैलाने और कोट्टाई ईश्वरन मंदिर को व्यापक नुकसान पहुंचाने की थी।
एनआईए ने 27 अक्टूबर, 2022 को मामला दर्ज करने के बाद कोयंबटूर पुलिस से जांच को अपने हाथ में लिया और पांचों गिरफ्तार आरोपियों बी फिरोज खान, के उमर फारूक, एम मोहम्मद अजहरुदीन, आई फिरोज इस्माइल और एच अफसर खान को गहन जांच के लिए कोयंबटूर के विभिन्न इलाकों और सत्यमंगलम के हसनुर लेकर गया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1849183
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित