समाचार ब्यूरो
03/06/2022  :  16:22 HH:MM
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा "विश्व साइकिल दिवस" के अवसर पर आयोजित हेल्प यू साइकिल रैली
Total View  1421


विश्व साइकिल दिवस-2022 के अवसर पर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में "हेल्प यू साइकिल रैली" का आयोजन ट्रस्ट के कार्यालय, 25/2g, सेक्टर-25, इंदिरा नगर लखनऊ कार्यालय में किया गया। साइकिल रैली को कार्यालय से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया I साइकिल रैली के सभी प्रतिभागियों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा फल वितरण किया गया I हेल्प यू साइकिल रैली में 55 लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी। इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि' “हेल्प यू साइकिल रैली” आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के अनगिनत फायदों के बारे में अवगत कराना है जैसे कि साइकिल चलाने से शरीर के मुख्य अंग दिल, गुर्दा, फेफड़ों, त्वचा सुरक्षित रहते हैं तथा सांस, मधुमेह, मोटापा, अवसाद, हड्डी की बीमारियों से बचाव होता है साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी होता हैI साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा है और पर्यावरण संरक्षण के लिए वरदान हैI श्री अग्रवाल ने रैली में आये सभी प्रतिभागियों को उनकी सहभागिता के लिये धन्यवाद दिया और आगे कहा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरन्तर ही मानव व पर्यावरण के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु कटि बद्ध है। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने साइकिल चलाने को स्वस्थ जीवन का आधार मानते हुऐ लोगों से साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने व स्वस्थ रहकर जनहित में रक्तदान करने की अपील की। उन्होने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं क्योंकि इस दान का कोई मूल्य नहीं, रक्तदान जीवनदान है और जीवनदान अमूल्य दान है"| कम दूरी के सफर में सबसे उत्तम परिवहन का वैकल्पिक और लाभप्रद साधन साइकिल हैI विश्व साइकिल दिवस पर हेल्प यू साइकिल रैली में हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की सहभागिता रही I






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4153559
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित