समाचार ब्यूरो
23/05/2022  :  19:39 HH:MM
प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के विभिन्न योजनाओं तथा बाढ़ एवं बचाव हेतु चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया
Total View  1422


मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री सीतामढ़ी, मो0 जमा खान द्वारा प्रेस वार्ता के उपरांत सीतामढ़ी जिले में बन रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में 25 एकड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई।। साथ ही कार्य को तेजी गति से पूर्ण करने का निदेश संबंधित एजेंसी को दिया गया। मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्कूल, गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल, प्रिंसिपल ,कर्मचारी, चिकित्सक पारा मेडिकल स्टाफ सभी के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। माननीय मंत्री द्वारा संबंधित एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठकर मेडिकल कॉलेज के तैयार होने वाले को आधारभूत संरचना को पी0पी0टी0 के माध्यम से देखा गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही माननीय मंत्री द्वारा सीतामढ़ी डुमरा के लखनदेई नदी पर कैलाशपुरी में बने नवनिर्मित पुल का जायजा लिया गया एवं छः माह में पुल को बनाने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।तथा एप्रोच पथ का जल्द से जल्द निर्माण करने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया। क्षेत्र भ्रमण के अगले पड़ाव पर माननीय मंत्री द्वारा मेजरगंज प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव के बागमती नदी के तटबंध का निरीक्षण किया गया माननीय मंत्री के साथ स्थानीय(बथनाहा) विधानसभा सदस्य श्री अनिल कुमार भी मौजूद थे साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से आये पूर्व के वर्षों में आये बाढ़ के सबंध में जानकारी ली गई। मंत्री जी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री अति संवेदनशील है एवं उनके लिए आपदा से निपटने हेतु प्रथम प्राथमिकता के आधार पर काम करने का निवेश भी है । बाढ़ आने की स्थिति में इस बार जिला प्रशासन के द्वारा समुचित मदद मिलेगी इसके लिये पूरा प्रबन्ध किया गया है। हर स्तर पर बाढ़ से निपटने हेतु जिला प्रशासन तैयार है। साथ ही माननीय मंत्री द्वारा बैरगनिया प्रखंड के जमुआ पंचायत में ग्रामीणों के साथ बाढ़ एवं बचाव के लिए विमर्श किया गया एवं आश्वस्त किया गया कि इस बार बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर पूरी मुस्तैदी से सामना करने एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन तैयार है एवं मानव एवं पशु का आश्रय स्थल तथा भोजन एवं चारा की व्यवस्था पूर्व से ही कर लेने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिया गया है इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा एक साइफन पॉइंट का भी निरीक्षण कराया गया इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को माननीय मंत्री द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश एवं ससमय अनुपालन हेतु निर्देश दिए गया।

 
 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7956311
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित