समाचार ब्यूरो
22/05/2022  :  18:44 HH:MM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कांग्रेस ने किया पुतला पुतला
Total View  1421


जिला कांग्रेस के तत्वावधान मे आक्रोश मार्च तथा पुतला दहन कार्यकर्म का आयोजन किया गया, सर्व प्रथम आक्रोश मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम गांधी मैदान से प्रस्थान कर शहर के वीर कुवर चौक पहुँच कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन का कार्य किया गया, आक्रोश मार्च के अंतर गत नेता और कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मुर्दाबाद, भाजपा और डबल इंजन की सरकार हाय हाय के नारों से शहर को गुंजेमान किया , पुतला दहन कार्यक्रम आक्रोश मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी समन्वय समिति वरिष्ठ सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने किया, पुतला दहन कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलेश कुमार सिंह ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण महगई मे बेतहाशा विरिधी हो रही है तथा बेरोजगारी चर्म सीमा पार कर चुकी है और सरकार चादर ओढ़ कर सो रही हैं, समन्वय समिति के सदस्य अंजरुल हक तौहीद ने कहा की सीतामढ़ी बाढ़ ग्रस्त जिला है परंतु बर्षा प्रारंभ होने के पश्चात भी बाढ़ से निपटने की कोई तैयारी नही है तथा जिले के अनेक सुलीस गेट वर्षों से जाम हो रखा है मगर सरकार बेखबर होकर बैठी है, उनहोंने आगे यह भी कहा कि सीतामढी को नगर निगम का दर्जा मिलने के बावजूद शहर का अधिकतर वार्डो मैं जल जमाव लगा हुआ और उन्होंने नगर आयुक्त से वार्डो से एवं शहर के मुख्य मार्ग गोला चौक से जल निकासी का माग किया जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह क्रियान्वयन समिति के प्रभारी सतेंद्र तिवारी अधिवक्ता पूर्व उप अध्यक्ष विरेंद्र कुशवाहा ने कहा की जिले के एक मात्र चिन्नी मिल रीगा को चालू करवाने को ले कर कांग्रेस बार बार सरकार को जगाने का पर्यतं कर रही हैं मगर सरकार 40000 किसानो का पैसा डुबाने मे लगी है यहाँ तक की कर्मचारी का वेतन भुगतान भी बंद हैं, उक्त अवसर पर सोनवरसा प्रखंड के पूर्व प्रमुख बर्जेश पासवान एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश कुमार तिवारी व सुरेश पारसाद सिंह अधिवक्ता ने अपने सयुक्त बयान मे कहा की शहर के रिग बांध को अवैध रुप से अतिक्रमण किए जाने के कारण शहरों मे वाहन का बोझ अधिक हो गया है जिसके कारण जाम की समस्या है नेताओं ने रिग बाध को अतिक्रमण मुक्त कराने की माग जिला प्रशासन से किया उक्त कार्यक्रम मे अजारुल हक तौहीद अमजद राईन आवनारायण सिंह सुरेश प्रसाद सिंह रोहित कुमार सिंह अमित कुमार चंदन इंदल पासवान नवीन कुमार झा अमजद राईन सतेंद्र तिवारी राजीव कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4902488
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित