|
रिमोट से संचालित ये रोबोट तंग गलियों, अंडरगà¥à¤°à¤¾à¤‰à¤‚ड, केमिकल टैंकर, फैकà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€ जैसी जगहों पर आसानी से पहà¥à¤‚चने के साथ सीढ़ियों पर चढ़कर और शीशे तोड़ कर आग बà¥à¤à¤¾à¤¨à¥‡ में हैं सकà¥à¤·à¤®
यूरोपीय देशों की तरह पहली बार देश की राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ राजधानी दिलà¥à¤²à¥€ में à¤à¥€ अब रोबोट आग बà¥à¤à¤¾à¤à¤‚गे। केजरीवाल सरकार ने दिलà¥à¤²à¥€ के दमकल विà¤à¤¾à¤— के बेड़े में दो फायर फाइटर रोबोट को शामिल किया है। रोबोट की मदद से आग बà¥à¤à¤¾à¤¨à¥‡ वाला दिलà¥à¤²à¥€, देश का संà¤à¤µà¤¤à¤ƒ पहला राजà¥à¤¯ बन गया है। ये रिमोट कंटà¥à¤°à¥‹à¤² फायर फाइटिंग रोबोट दिलà¥à¤²à¥€ की तंग गलियों, गोदाम, बेसमेंट, जंगल की आग, फोरà¥à¤¸à¥‡à¤¬à¤² à¤à¤‚टà¥à¤°à¥€ पॉइंट, अंडरगà¥à¤°à¤¾à¤‰à¤‚ड या हà¥à¤¯à¥‚मन रिसà¥à¤• वाले तमाम इलाकों, तेल à¤à¤µà¤‚ केमिकल टैंकर, फैकà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€ जैसी जगहों पर आसानी से पहà¥à¤‚चकर और सीढ़ियों पर चढ़कर व शीशे तोड़कर आग बà¥à¤à¤¾à¤¨à¥‡ में सकà¥à¤·à¤® हैं। मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ अरविंद केजरीवाल ने टà¥à¤µà¥€à¤Ÿ कर कहा, “हमारी सरकार ने रिमोट कंटà¥à¤°à¥‹à¤²à¥à¤¡ फायर फाइटिंग मशीनें खरीदी है। अब हमारा बहादà¥à¤° फायरमैन 100 मीटर की दूरी से आग से लड़ सकता है। यह कà¥à¤·à¤¤à¤¿ को कम करेगा और कीमती जीवन को बचाने में मदद करेगा।“ वहीं, दिलà¥à¤²à¥€ के गृहमंतà¥à¤°à¥€ सतà¥à¤¯à¥‡à¤‚दà¥à¤° जैन ने बताया कि शायद देश में पहली बार दिलà¥à¤²à¥€ में à¤à¤¸à¥‡ रिमोट कंटà¥à¤°à¥‹à¤² रोबोट लाठगठहैं, जो आग पर दूर से काबू पाने में सकà¥à¤·à¤® होंगे। फिलहाल केजरीवाल सरकार ने अà¤à¥€ दो रोबोट मंगाà¤à¤‚ हैं। टà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤² सफल होने पर à¤à¤¸à¥‡ और à¤à¥€ रोबोट मंगाठजाà¤à¤‚गे। गृहमंतà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ सतà¥à¤¯à¥‡à¤‚दà¥à¤° जैन ने कहा कि रिमोट कंटà¥à¤°à¥‹à¤² रोबोट आग से लड़ने वाले जाबांजों के लिठसंकट मोचन साबित होंगे। इनके आने के बाद दमकल विà¤à¤¾à¤— के करà¥à¤®à¤šà¤¾à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी। यही नहीं, ये रोबोट ऊंचे दबाव के माधà¥à¤¯à¤® से 2400 लीटर पà¥à¤°à¤¤à¤¿ मिनट की दर से पानी का पà¥à¤°à¥‡à¤¶à¤° à¤à¥€ छोड़ते हैं। सà¥à¤ªà¥à¤°à¥‡ और साधारण पानी की धार, दोनों इस रोबोट से जà¥à¤¡à¤¼à¥‡ वायर लेस रिमोट के माधà¥à¤¯à¤® से काम कर सकते हैं। यानि कि जिन जगहों पर पानी से आग कंटà¥à¤°à¥‹à¤² नहीं होती, वहां रोबोट के अंदर से निकलने वाले केमिकल और उससे निकलने वाले à¤à¤¾à¤— आग पर नियंतà¥à¤°à¤£ करेंगे।
*à¤à¤¸à¥‡ बचेगी दिलà¥à¤²à¥€ फायर सरà¥à¤µà¤¿à¤¸ में काम कर रहे जवानों की जान*
यह रोबोट रिमोट कंटà¥à¤°à¥‹à¤² के जरिठसंचालित किया जाता है। रोबोट à¤à¤¸à¥‡ मैटेरियल से बना है, जिस पर आग, धà¥à¤à¤‚, गरà¥à¤®à¥€ या किसी à¤à¥€ अनà¥à¤¯ बाहरी विषय परिसà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ का कोई असर नहीं पड़ता है। इसके निचले हिसà¥à¤¸à¥‡ में सेना के टैंकों की तरह टायरों के ऊपर कà¥à¤°à¥‰à¤²à¤° बेलà¥à¤Ÿ (टà¥à¤°à¥ˆà¤•) लगी होती है, जिसकी मदद से यह किसी à¤à¥€ जगह पर आसानी से जा सकता है। इसमें वैंटिलेशन फैन à¤à¥€ है, जिससे मशीन को ठंडा रखने के लिठइसà¥à¤¤à¥‡à¤®à¤¾à¤² कर सकते है। यह करीब 100 मीटर का इलाका à¤à¤• साथ कवर कर सकता है और तà¥à¤°à¤‚त आग पर काबू पाने में सकà¥à¤·à¤® है। जहां आग बà¥à¤à¤¾à¤¨à¥‡ के लिठखà¥à¤¦ दमकलकरà¥à¤®à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को अपनी जान हथेली पर रखकर आग में à¤à¥à¤²à¤¸à¤¨à¤¾ पड़ता था। वहीं, उनका यह काम फायर फाइटर रोबोट करेंगे और वे सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¿à¤¤ रहेंगे।
*à¤à¤¸à¥‡ काम करता है रोबोट*
दिलà¥à¤²à¥€ फायर सरà¥à¤µà¤¿à¤¸ के डायरेकà¥à¤Ÿà¤° अतà¥à¤² गरà¥à¤— ने बताया कि दमकल में लगे पानी के पाइप रोबोट में फिट हो जाते हैं। रिमोट से इसे आग वाले जगह की तरफ à¤à¥‡à¤œà¤¾ जाता है। इमारत में आग लगी के धà¥à¤à¤‚ को रोबॉट अपने वेंटिलेटर सिसà¥à¤Ÿà¤® से बाहर निकालता है। रोबोट à¤à¤• मिनट में 2400 लीटर पानी छिड़कता है। इनमे लगा सà¥à¤ªà¥à¤°à¥‡ पानी को छोटी बूंदों में बांटकर 100 मीटर दूर तक फेंकता है। इस रोबोट को दमकल की गाड़ियों के साथ अटैच करके पà¥à¤°à¤à¤¾à¤µà¤¿à¤¤ कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° में पानी का छिड़काव किया जाता है। इसमें 60 लीटर का डीजल फà¥à¤¯à¥‚ल टैंक लगा है। खास बात यह है कि ये रोबोट 360 डिगà¥à¤°à¥€ पर रोटेट à¤à¥€ हो जाते हैं, इससे तंग गलियों में इसे ऑपरेट किया जा सकता है।
*फायर करà¥à¤®à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को दी गई है सà¥à¤ªà¥‡à¤¶à¤² टà¥à¤°à¥‡à¤¨à¤¿à¤‚ग*
दिलà¥à¤²à¥€ के गृहमंतà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ सतà¥à¤¯à¥‡à¤‚दà¥à¤° जैन ने बताया कि रोबोट को ऑपरेट करने के लिठदिलà¥à¤²à¥€ फायर सरà¥à¤µà¤¿à¤¸ के फायर फाइटरà¥à¤¸ को विशेष टà¥à¤°à¥‡à¤¨à¤¿à¤‚ग à¤à¥€ दिलाई गई है। à¤à¤• अलग à¤à¤¸à¤“पी à¤à¥€ बनाई गई है, जिसका पालन करते हà¥à¤ आग पर काबू पाने के लिठकिया जाà¤à¤—ा। इसमें मà¥à¤–à¥à¤¯ रूप से यह बताया गया है कि इसका इसà¥à¤¤à¥‡à¤®à¤¾à¤² कब, कैसे और किस तरह की घटनाओं के दौरान करना है। इस रोबोट में à¤à¤• हाई रेजोलà¥à¤¯à¥‚शन कैमरा à¤à¥€ लगा हà¥à¤† है। यह कैमरा आग, धà¥à¤à¤‚ और पानी के बावजूद साफ तसà¥à¤µà¥€à¤°à¥‡à¤‚ दिखाने में सकà¥à¤·à¤® है। रोबोट के पिछले हिसà¥à¤¸à¥‡ में कनेकà¥à¤Ÿà¤° लगे हैं, जिनमें पाइप लगाकर इसे वॉटर टैंकर से कनेकà¥à¤Ÿ किया जाता है। इसके ऊपरी हिसà¥à¤¸à¥‡ पर à¤à¤• बड़ा पंखा लगा हà¥à¤† है, जो न केवल à¤à¤—à¥à¤œà¥‰à¤¸à¥à¤Ÿ फैन की तरह धà¥à¤à¤‚ को बाहर फेंकने का काम करता है, बलà¥à¤•ि पानी की बौछारों को दूर तक पहà¥à¤‚चाने में à¤à¥€ मदद करता है।
*ऑसà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ से खरीदा गया है यह रोबोट*
मंतà¥à¤°à¥€ सतà¥à¤¯à¥‡à¤‚दà¥à¤° जैन ने बताया कि à¤à¥€à¤·à¤£ गरà¥à¤®à¥€ के दिनों में अकà¥à¤¸à¤° आग लगने की घटनाà¤à¤‚ सामने आती है, जिसमें अब यह रोबोट मददगार साबित होने वाले हैं। इनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ ऑसà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ की à¤à¤• कंपनी से खरीदा गया था। कà¥à¤› माह पहले टीकरी कलां के पीवीसी मारà¥à¤•ेट में लगी आग को बà¥à¤à¤¾à¤¨à¥‡ के लिठपहली बार विदेश से मंगाठगठà¤à¤• रोबोट की मदद ली गई थी। आग को बà¥à¤à¤¾à¤¨à¥‡ के लिठदमकलकरà¥à¤®à¥€ दो घंटे से मशकà¥à¤•त कर रहे थे। उस पर रोबोट ने महज आधे घंटे में ही काबू पा लिया।
*रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन की खूबियां-*
1. यह रोबोट 300 मीटर की दूरी से रिमोट के जरिठसंचालित किया जा सकता है। आग, धà¥à¤†à¤‚, गरà¥à¤®à¥€ या किसी à¤à¥€ अनà¥à¤¯ विषम परिसà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ का असर नहीं होगा। 2. रिमोट कंटà¥à¤°à¥‹à¤² के जरिठइसे आगजनी वाले इलाके में अंदर à¤à¥‡à¤œà¤¾ जा सकेगा। 3. इसमे सेना के टैंकों की तरह टà¥à¤°à¥ˆà¤• सिसà¥à¤Ÿà¤® लगा हà¥à¤† है, इसके जरिठयह रोबोट सीढ़ियों पर à¤à¥€ आसानी से चल सकता है। 4. ऊंची इमारतों, फैकà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚, अंडर गà¥à¤°à¤¾à¤‰à¤‚ड जगहों पर आग बà¥à¤à¤¾à¤¨à¥‡ में इस रोबोट का इसà¥à¤¤à¥‡à¤®à¤¾à¤² आसानी से किया जा सकेगा। 5. इसमे 140 हॉरà¥à¤¸ पावर का इंजन लगा हà¥à¤† है। साथ ही पानी बैछार के लिठकई नोजल लगे हà¥à¤ है। इसमे जरूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है। 6. यह रोबोट चार किलोमीटर पà¥à¤°à¤¤à¤¿ घंटा की रफà¥à¤¤à¤¾à¤° से चल सकता है। 7. रोबोट के आगे वाले हिसà¥à¤¸à¥‡ में सेंसर और कैमरा लगा है। सेंसर आग के नजदीक जाकर वहां के तापमान के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤• अलग-अलग तरह से पानी के फवà¥à¤µà¤¾à¤°à¥‡ छोड़ेगा। 8. रोबोट के आगे के हिसà¥à¤¸à¥‡ में विà¤à¤¿à¤¨à¥à¤¨ पà¥à¤°à¤•ार के उपकरण à¤à¥€ लगाठजा सकते हैं, इसकी मदद से यह खिड़की अथवा दरवाजे को तोड़कर अंदर तक आग बà¥à¤à¤¾ सकता है। 9. रोबोट में कैमरे लगे है जो आग लगी इमारत आदि के अंदर की सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ का जायजा ले सकते है। इससे आसानी से यह मालूल हो जाà¤à¤—ा कि वहां कोई वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ फंसा हà¥à¤† है या नहीं। 10. रोबोट के पिछले हिसà¥à¤¸à¥‡ में पाइप जà¥à¤¡à¤¼à¤¾ होगा, जिससे यह बाहर खड़े टैंकरों से पानी को खींचकर अंदर चारों तरफ पानी की बौछार कर सकेगा। इससे कम समय में बिना किसी जोखिम के आग पर काबू पाया जा सकेगा।
|