समाचार ब्यूरो
18/05/2022  :  16:59 HH:MM
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने डीटीसी में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
Total View  1421

एक महीने के अंदर यात्रियों से खचाखच भरी छह डीटीसी की बसें धू-धू कर जल चुकी हैं-आदेश गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कभी आम आदमी की बात करते थे आज उनके लिए आम लोगों के जान की कीमत पानी से भी सस्ती हो गई है। इसलिए 5000 करोड़ रुपये के बजट वाला डीटीसी परिवहन निगम आज बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। डीटीसी जो बस के माध्यम से सुविधाएं देता था, आज लोगों की जान ले रहा है। डीटीसी आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। श्री आदेश गुप्ता ने बर्बाद होती डीटीसी में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए गृहमंत्री श्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। श्री आदेश गुप्ता ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले एक महीने के अंदर छह डीटीसी बसे धू-धू कर जल गई और यह दिल्ली सरकार की बर्बादी की कहानी बयां कर रही है। केजरीवाल के सत्ता में आने से पहले डीटीसी 6200 बसे थीं जो आज घटकर 3700 रह गई हैं। जबकि दिल्ली की आबादी में पिछले सात सालों में 20 से 25 लाख का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने खुद कोर्ट में हलफनामा पेश कर कहा था कि दिल्ली में 11000 बसों की जरुरत है। आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी कहा था कि उनकी सरकार आते ही 11000 बसे लेकर आएंगे। लेकिन उन 11000 बसों का आज भी जनता को इंतजार है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज डीटीसी की बसें जीती जागती जानलेवा बन गई है। केजरीवाल सरकार ने जिन बसों की उम्र समाप्त हो गई है, उन 1000 बसों को 500 करोड़ रुपये मेंटनेंस के लिए एग्रिमेंट किया। यानि जिन बसों की उम्र समाप्त हो गई है उनके मरम्मत पर 50 लाख रुपये प्रतिवर्ष केजरीवाल सरकार पानी की तरह पैसे बहाने का एग्रीमेंट किया हुआ है। उन्होंने कहा कि एक बस की उम्र सीमा 8 से 12 सालों की होती है और आज दिल्ली के अंदर 99 फीसदी बसों की उम्र सीमा 12 साल के पार हो चुकी है। आज डीटीसी के अंदर 32 बसे 12 साल पुरानी है जबकि 3700 बसें 10 से 12 साल पुरानी है। यानि उम्र सीमा को पार कर चुकी बसों को दिल्ली की सड़कों पर चलाकर केजरीवाल लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम में जो कुछ भी हो रहा है वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मिलीभगत है। ना ही किसी बस की मरम्मत हो रही है और ना ही कोई सुधार किया जा रहा है। क्योंकि मियाद खत्म हुई बसों की मरम्मत नहीं हो सकती है और अगर होती तो शायद ये बसें बीच सड़क पर जलती नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा कि पुरानी बसों की मरम्मत पर खर्च होने वाले पैसों में भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8981994
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित