समाचार ब्यूरो
14/05/2022  :  15:19 HH:MM
हेल्थ मिनिस्टर ने केदारनाथ के लिए सिक्स सिग्मा- स्टार फ़ाउंडेशन की डिजिटल एक्स रे व लैब का किया शुभारम्भ
Total View  1421

केदारनाथ में अब टूटी हड्डियों को भी जोड़ा जाएगा..सिक्स सिग्मा व स्टार फ़ाउंडेशन ने मिलकर केदार में लगाया हाई क्वालिटी डिजिटल एक्स रे
केदार में प्रतिदिन घोड़े व खचर से गिर कर यात्रियों की टूटी हड्डी अब सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर जोड़ेगा…जी हाँ अब केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस और स्टार वेलनेस एंड केयर फाउंडेशन ने हाथ मिलाया है। इस कार्य का मूल उद्देश्य बाबा के भक्तों को निरोग व स्वस्थ रखना है। सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस और स्टार फाउंडेशन के स्वास्थ्य मिशन अभियान के तहत संचालित मुफ्त पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे सुविधा की शुरूआत जिला अधिकारी आवास पर की गई। इस शुभारंभ के अवसर पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने चारधाम यात्रा को सुशोभित किया है। श्री रावत जी ने मेडिकल टीम की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था के आने से यात्रियों को अच्छी मेडिकल सर्विस मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक श्रद्धालु निर्विघ्न यात्रा करें। सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस और स्टार फाउंडेशन के कर्मी कठिन परिस्थितियों में यात्रियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने के लिए बधाई के पात्र है और दोनों संस्थाओं के सहयोग से शुरू की गई व्यवस्था से हजारों शिव भक्तों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर रुद्रप्रयाग के विधायक श्री भरत सिंह चैधरी ने कहा कि 2013 में आई त्रासदी के बाद से धाम में यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतरीन हो गई है, जिसका पूर्ण श्रेय सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम को जाता है और अच्छे चिकित्सा प्रबंध होने से केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। चिकित्सा अभियान को संभोधित करते हुए केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि केदारनाथ धाम पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवा में सिक्स सिग्मा की टीम ने झंडा ऊंचा किया है। संस्था की मेडिकल टीम बाबा के धाम पर श्रद्धालुओं को चैबीसों घंटे स्वास्थ्य सेवा प्रदान करा रही है यदि टीम को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो सरकार की ओर से भरपूर सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग जनपद के जिला अधिकारी श्री मयूर दीक्षित जी व पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल भी उपस्थित रहे। बाबा के धाम पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के विषय में सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के प्रबंध निदेशक डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम पहले से ही केदारनाथ धाम में 130 डाॅक्टरों की टीम के साथ कार्य कर रही है और एक्स-रे और लैब की सुविधा शुरू करने जा रही है तथा संस्था का मुख्य लक्ष्य बाबा के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराना है। कठिन परिस्थिति और विपरीत मौसम में भी मेडिकल टीम के सभी सदस्य चैबीसों घ्ंाटे कार्य कर रहे हैं। वही अब मार्ग पर फिसल कर घायल होने वालों और गंभीर चोटों के इलाज के लिए पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे सुविधा प्रदान करवाई जाएगी, जिससे समय पर उन्हें समुचित मेडिकल सुविधा दी जा सकें। मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा के बारे में स्टार फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. समीर भाटी ने कहा, “पोर्टेबल और आसानी से संचालित होने के कारण, यह डिजिटल एक्स-रे मशीन विभिन्न दूरस्थ स्थानों में गुणवत्ता जांच और निदान देने के लिए खासकर पहाड़ी इलाकों में बहुत उपयोगी साबित होगी। इस पोर्टेबल मशीन को कहीं भी, कभी भी अस्पताल के बाहर भी ले जाया जा सकता है। उन्नत तकनीक के होने के कारण, यह वास्तव में हमें फोन पर तुरंत स्पष्ट और बेहतरीन तस्वीरें प्राप्त करने में मदद करेगी, जिससे सफल और सटीक निदान में भी मदद मिलेगी। डॉ. भाटी ने कहा, “स्टार वेलनेस एंड केयर फाउंडेशन मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए समर्पित है। हमारी संस्था ”स्टार हेल्दी इंडिया मिशन“ के तहत विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में स्वास्थ्य पहल के लिए लगातार कदम उठा रहा है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुगम बनाया जा सके। हमें इस दिव्य यात्रा में स्वास्थ्य रूपी सहायता प्रदान करने में अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। मुफ्त पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे सुविधा अभियान के बारे में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के उप निदेशक व हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस केदारनाथ के प्रभारी भारत शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयत्न है कि पवित्र यात्रा पर आने वाले भक्तजन बाधारहित यात्रा करें। एक्स-रे सुविधा शुरू होने पर घायलों का इलाज करने में सहायता मिलेगी। सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम 2013 से लगातार बाबा केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले भक्तों की सेवा कर रही है। डा० प्रदीप भारद्वाज.”, सी॰ई॰ओ॰ - सिक्स सिग्मा ने बताया की हमारा जन्म केदार त्रासदी 2013 से हुआ है एर हम हमेशा हर परिस्थिति के लिए रेडी रहते हैं…इस बार यात्रा में केदार में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 130 से अधिक मेडिकल स्टाफ को लगाया गया है, जिसमें क्रीटिकल केयर, कार्डियो, रेसप्रेटरी और ओबशन/ गाइनी के विशेषज्ञ भी अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा आॅल इंडिया इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस (एम्स-दिल्ली) के 20 से अधिक सुपर स्पेशियलिस्ट डाॅक्टर्स की टीम (गाइनी/पेडियाट्रिक्स/आॅर्थो/मेडिसिन और डरमैटोलाॅजी) व जे॰एल॰एन॰ मेडिकल कॉलेज अजमेर से भी 14 डॉक्टर सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर अपने साथ लाया है !






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   88246
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित