समाचार ब्यूरो
13/05/2022  :  19:56 HH:MM
मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार द्वारा सीतामढ़ी सोनबरसा प्रखंड के खाफ खोपरहा पंचायत के खाप गाँव स्थित लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का निरीक्षण किया गया
Total View  1421

सीतामढ़ी जिले में लखनदेई नदी की पुरानी धार हुई पुनर्जीवित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सीतामढ़ी सोनबरसा प्रखंड के खाफ खोपरहा पंचायत के खाप गाँव स्थित लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का निरीक्षण किया गया। साथ ही लखनदेई नदी की उड़ाही और लिंक चैनल निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली गई। वही लिंक चैनल में पानी को देख सीएम काफी प्रसन्न हुए एवं डीएम को निर्देश दिया कि अपने समक्ष आज ही नए बने लिंक चैनल को चालू करा दिया जाए। आपको बताते चलें कि प्रदेश में सिंचित क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में जल संसाधन विभाग द्वारा मृत नदियों को पुनर्जीवित करने पर भी काम किया जा रहा है । इसके अन्तर्गत सीतामढ़ी जिले में लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने का काम किया गया है । लखनदेई नदी की पुरानी धार में सिल्टेशन हो जाने के कारण यह धार मृतप्राय हो गई थी । बहुपयोगी एवं जीवनदायी लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की लंबे अरसे से मांग की जा रही थी , जिसके लिए लखनदेई नदी की नई धार को पुरानी धार से मिलाने हेतु 03 कि.मी. की लम्बाई में नए लिंक चैनल का निर्माण कार्य एवं 18.27 कि.मी. लंबाई में पुरानी धार की उड़ाही का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । यह Indo - Nepal Border पर सोनवर्षा प्रखंड के छोटी भरसार से निकलकर सोनवर्षा प्रखंड के दुलारपुर , बथनाहा प्रखंड के पिताम्बरपुर ( सोरम नदी के मिलन बिन्दु ) , सीतामढ़ी एवं रून्नीसैदपुर प्रखंड होते हुए मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में मोहनपुर ( बागमती बायां तटबंध के कि.मी. 74.73 ) में बागमती नदी में मिल जाती है । भारत में पुरानी लखनदेई नदी की कुल लम्बाई 170.00 कि.मी. है । इस योजना के पूरा होने से कुल 21.27 कि.मी. चैनल से सीतामढ़ी जिलान्तर्गत सोनवर्षा , बथनाहा , सीतामढ़ी एवं रून्नीसैदपुर प्रखण्डों में कुल 2539.86 हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य हो जाएगी । उक्त निरीक्षण में माननीय जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा उपस्थित थे। इस मौके पर पर पूर्व मंत्री डा रंजू गीता،एमपी सुनील कुमार पिंटू, डीएम, एसपी, विधायक दिलीप कुमार, जदयू नेता चंदन सिंह सम्राट, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7301381
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित