|
शबरीनगर के गरीबों को उजाड़ने के फरमान के खिलाफ जिलाधिकारी के समकà¥à¤· आकà¥à¤°à¥‹à¤¶à¤ªà¥‚रà¥à¤£ पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨. सोन नहर के चारà¥à¤Ÿ में लंबे समय से बसे खगौल के शबरीनगर के गरीबों को उजाडे़ जाने के फरमान के खिलाफ आज à¤à¤¾à¤•पा-माले के बैनर तले वहां के गरीब-गà¥à¤°à¤¬à¥‹à¤‚ ने पटना के जिलाधिकारी के समकà¥à¤· आकà¥à¤°à¥‹à¤¶à¤ªà¥‚रà¥à¤£ पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ किया. पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ के बाद à¤à¤¾à¤•पा-माले के फà¥à¤²à¤µà¤¾à¤°à¥€ से विधायक गोपाल रविदास के नेतृतà¥à¤µ में à¤à¤• पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¨à¤¿à¤§à¤¿à¤®à¤‚डल ने पटना के डीà¤à¤® से मà¥à¤²à¤¾à¤•ात कर दलितों-गरीबों को विसà¥à¤¥à¤¾à¤ªà¤¿à¤¤ करने के फरमान पर ततà¥à¤•ाल रोक लगाने की मांग की.
पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ कारिगल चौक से शà¥à¤°à¥‚ हà¥à¤†, जिसमें माले नेताओं के साथ-साथ शबरीनगर के महादलित समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ केे गरीब-गà¥à¤°à¤¬à¥‡ बड़े पैमाने पर शामिल थे. महिलाओं की à¤à¤¾à¤—ीदारी उलà¥à¤²à¥‡à¤–नीय थी. पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¨à¤¿à¤§à¤¿à¤®à¤‚डल में गोपाल रविदास के साथ पटना नगर के सचिव अà¤à¥à¤¯à¥à¤¦à¤¯, राजà¥à¤¯ सà¥à¤¥à¤¾à¤¯à¥€ समिति के सदसà¥à¤¯ रणविजय कà¥à¤®à¤¾à¤°, राजà¥à¤¯ कमिटी सदसà¥à¤¯ जितेनà¥à¤¦à¥à¤° कà¥à¤®à¤¾à¤°, माले के पटना जिला कमिटी सदसà¥à¤¯ सतà¥à¤¯à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° शरà¥à¤®à¤¾, शबरीनगर के निवासी बालेशà¥à¤µà¤° पासवान और रतà¥à¤¨à¥‡à¤¶ कà¥à¤®à¤¾à¤° शामिल थे.
डीà¤à¤® से पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¨à¤¿à¤§à¤¿à¤®à¤‚डल की मà¥à¤²à¤¾à¤•ात के बाद विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि डीà¤à¤® महोदय ने इस मसले को गंà¤à¥€à¤°à¤¤à¤¾ से लिया है. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि लंबे समय से सोन नहर के चारà¥à¤Ÿ में महादलित समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ के लोग बसे हà¥à¤ हैं. कà¥à¤› लोग नहर के निचले हिसà¥à¤¸à¥‡ में तो कà¥à¤› ऊपरी हिसà¥à¤¸à¥‡ में वास करते हैं. इस जमीन पर बिलà¥à¤¡à¤°à¥‹à¤‚ व दबंग लोगों की निगाहें हैं. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने जलसà¥à¤°à¥‹à¤¤ रूक जाने का हवाला देकर हाइकोरà¥à¤Ÿ में à¤à¤• पीआइà¤à¤² दायर कर दिया और हाइकोरà¥à¤Ÿ को गà¥à¤®à¤°à¤¾à¤¹ करने का काम किया. हाइकोरà¥à¤Ÿ के निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶ पर सà¥à¤¥à¤¾à¤¨à¥€à¤¯ अंचलाधिकारी ने जमीन खाली करने का आदेश जारी कर दिया है.
माले विधायक ने कहा कि सोन नहर में फà¥à¤²à¤¾à¤ˆ ओवर बन गया है, उससे कोई दिकà¥à¤•त नहीं होती, लेकिन गरीबों के बसे होने से दिकà¥à¤•त है. यह सरासर बिलà¥à¤¡à¤°à¥‹à¤‚ व à¤à¥‚माफिया दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ उनकी जमीन हड़प लेने की साजिश है. वारà¥à¤¤à¤¾ में डीà¤à¤® ने सà¥à¤µà¥€à¤•ार किया कि वहां का सरà¥à¤µà¥‡ कराया जा चà¥à¤•ा है और गरीबों के रहने से कोई दिकà¥à¤•त पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤¸à¤¨ को नहीं है. डीà¤à¤® महोदय ने ततà¥à¤•ाल सीओ को इस मामले में निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶à¤¿à¤¤ किया और कहा कि गरीबांे पर किसी à¤à¥€ पà¥à¤°à¤•ार की कारà¥à¤°à¤µà¤¾à¤ˆ उचित नहीं है.
2001 में जब यह इलाका गà¥à¤°à¤¾à¤® पंचायत के अधीन था, तब 53 लोगों को वास का परà¥à¤šà¤¾ à¤à¥€ मिला, लेकिन उसके बाद वह नगर परिषद में चला गया और आज तक मामला जहां का तहां लटका हà¥à¤† है. माले विधायक ने कहा कि पà¥à¤°à¤¾à¤¨à¥‡ आधार पर सà¤à¥€ गरीबों की बंदोबसà¥à¤¤à¥€ होनी चाहिà¤.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤¸à¤¨ इस मामले में पहलकदमी ले. अपनी सरà¥à¤µà¥‡ रिपोरà¥à¤Ÿ के आधार पर बिलà¥à¤¡à¤°à¥‹à¤‚ के पीआइà¤à¤² को चà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ दे. à¤à¤¾à¤•पा-माले à¤à¥€ उचà¥à¤š नà¥à¤¯à¤¾à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ को गà¥à¤®à¤°à¤¾à¤¹ किठजाने के खिलाफ इस मामले में अपना हसà¥à¤¤à¤•à¥à¤·à¥‡à¤ª बà¥à¤¾à¤à¤—ी.
आकà¥à¤°à¥‹à¤¶à¤ªà¥‚रà¥à¤£ मारà¥à¤š की शà¥à¤°à¥‚आत के पहले कारगिल चौक पर à¤à¤• सà¤à¤¾ हà¥à¤ˆ, जिसे कई वकà¥à¤¤à¤¾à¤“ं ने संबोधित किया. जिसमें उकà¥à¤¤ नेताओं के अलावा पारà¥à¤Ÿà¥€ की केंदà¥à¤°à¥€à¤¯ कमिटी की सदसà¥à¤¯ शशि यादव, अनीता सिनà¥à¤¹à¤¾, पनà¥à¤¨à¤¾à¤²à¤¾à¤², राखी मेहता सहित आइसा-इनौस के छातà¥à¤°-यà¥à¤µà¤¾ à¤à¥€ बड़ी संखà¥à¤¯à¤¾ में शामिल थे.
वकà¥à¤¤à¤¾à¤“ं ने अपने संबोधन में कहा कि à¤à¤¾à¤œà¤ªà¤¾ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ देश में चलाठजा रहे बà¥à¤²à¤¡à¥‹à¤œà¤° राज से यहां के बिलà¥à¤¡à¤° व à¤à¥‚माफिया à¤à¥€ सकà¥à¤°à¤¿à¤¯ हो गठहैं और वे गरीबों को जमीन से बेदखल करके अपना कबà¥à¤œà¤¾ जमा लेने की फिराक में है. लेकिन वे यह à¤à¥‚ल जाते हैं कि यह यूपी नहीं बिहार है. यहां बà¥à¤²à¤¡à¥‹à¤œà¤° राज नहीं चलने दिया जाà¤à¤—ा. माले नेताओं ने नीतीश कà¥à¤®à¤¾à¤° पर निशाना साधते हà¥à¤ कहा कि आज जब राजà¥à¤¯ में बà¥à¤²à¤¡à¥‹à¤œà¤° की आवाज चौतरफा सà¥à¤¨à¥€ जा रही है, तब उनकी बोलती बंद कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ है?
माले नेताओं ने कहा कि नà¥à¤¯à¤¾à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ का यह निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶ है कि बिना वैकलà¥à¤ªà¤¿à¤• वà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾ के किसी à¤à¥€ गरीब को नहीं उजाड़ा जा सकता है. फिर गरीबांे पर हमले कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ हो रहे हैं? हम गà¥à¤°à¤¾à¤®à¥€à¤£ गरीबों की तरà¥à¤œ पर शहरी गरीबों के लिठà¤à¥€ नया वास-आवास कानून बनाने की मांग करते हैं.
|