समाचार ब्यूरो
01/05/2022  :  17:38 HH:MM
अपने श्रम से हमे कोठी,बंगलो में बैठाने वाले,हमारे कारखाने चलाने वालो की भी रहने की व्यवस्था हो,महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल
Total View  1421


श्रमिक दिवस पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय चांद मोहल्ले में 36 श्रमिको को सम्मान स्वरूप 500-500 रुपए की नगद राशि भेट दी व भोजन करवाया ये वो श्रमिक थे जिन्हे आज काम नही मिला था। महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया मैं श्रमिक दिवस पर श्रमिको से मिलने भगवान दास कोठी,गांधी नगर गया वहां जाकर इनसे बातचीत में जानकारी मिली कि आज 36 श्रमिको को काम नहीं मिला जिसके कारण परिवार भूखा रह जायेगा, मैने इनसे अपने कार्यालय आने का निवेदन किया, कार्यालय आने पर इन्होंने बताया जहां हम बैठते है सामने ही शराब का ठेका है जिसके कारण कुछ श्रमिक न चाहते हुए भी उधर पीने चले जाते है आप ठेका हटवाए, महापौर ने आए हुए श्रमिको को शराब न पीने की शपथ दिलवाई और कहा अपने साथियों को भी समझाए शराब न पीए महापौर ने कहा आप लोगो की मेहनत से देश के लोग बड़े बड़े भवनों,फ्लैट में रहते है उनके कारखाने आपकी कड़ी मेहनत से ही चलते है आपके रहने के लिए भी सही व्यवस्था होनी चाहिए,आप अपने परिवार को पालने,बच्चो की शिक्षा की खातिर अपने अपने प्रदेशों को छोड़कर यहां आए है आपकी मेहनत से की गई कमाई से आपके बच्चो का भविष्य उज्जवल होगा,आपके बच्चे बड़े होकर ईमानदार अधिकारी, डॉक्टर,इंजीनियर बने यही मेरी कामना है ये तभी संभव है जब आप अपनी कड़ी मेहनत की कमाई का इस्तेमाल बच्चो को पालने और उनका उज्जवल भविष्य बनाने में लगाए,कोई भी गलत आदत आपको छूने भी न पाए। मुझे विश्वास है आपकी मेहनत की कमाई जरूर रंग लायेगी,आप और आपके परिवार का भविष्य उज्जवल होगा,कार्यक्रम में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कंचन शर्मा ने सभी श्रमिको को खाना परोसकर,बाबू भाई ने मिठाई खिलाकर,पवन नाग्याल व गब्बर सिंह ने सभी को ठंडा पेय पदार्थ पिलाकर सम्मान किया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3361566
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित