समाचार ब्यूरो
28/04/2022  :  17:40 HH:MM
माननीय प्रधानमंत्री के "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के विजन पर पालिका परिषद् आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल शिवाजी स्टेडियम "बस टर्मिनल सह वाणिज्यिक परिसर" का निर्माण करेगी
Total View  1422


नई दिल्ली क्षेत्र में आने वाले हजारों आगंतुकों की सुविधा के लिए और राजधानी शहर के मध्य में वाणिज्यिक स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) एक नए आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल शिवाजी स्टेडियम - कनॉट प्लेस, नई दिल्ली पर "बस टर्मिनल सह वाणिज्यिक परिसर" का निर्माण करेगी, यह जानकारी आज एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दी । श्री उपाध्याय ने परियोजना का तकनीकी विवरण देते हुए बताया कि परिसर में भूतल और दो मंजिला और दो बेसमेंट का प्रावधान होगा । इस भवन की कुल ऊंचाई 14.85 मीटर होगी और ई-चार्जिंग स्टेशनों के साथ दो बेसमेंट में 113 कारों की पार्किंग की क्षमता भी होगी । भूतल पर बसों की सुचारू आवाजाही के लिए भी अलग से जगह बनाई जाएगी । उन्होंने बताया कि भूतल पर ऑटो-रिक्शा और कैब जैसी मल्टी-मॉडल परिवहन सुविधाओं के लिए पिक-एंड-ड्रॉप पॉइंट भी बनाए जाने का प्रावधान है । श्री उपाध्याय ने बताया कि प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर वाणिज्यिक/कार्यालय स्थान का कुल कवर क्षेत्र 2757 वर्ग मीटर है, जो किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा। नई दिल्ली क्षेत्र में ऐसे एक प्रमुख व्यावसायिक स्थान प्रदान करने पर एनडीएमसी को लगभग 2.4 करोड़ रुपये के किराए का राजस्व लाभ हो सकता है। श्री उपाध्याय ने कहा कि परियोजना की कुल अनुमानित लागत लगभग 57.4 करोड़ रुपये है, जिसे कार्य सौंपने के बाद दो साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए हाल ही में एक निविदा आमंत्रित की गई है और इसकी तकनीकी बोली मई माह में खोली जाएगी। आवेदनों की जांच के बाद संबंधित विभाग वित्तीय बोली की ओर अग्रसर होगा और फिर कार्यादेश जारी किया जाएगा और अगस्त 2022 तक यह काम शुरू होने की उम्मीद है । उन्होंने यह भी आगे बताया कि परिसर को एक सौंदर्यपूर्ण रूप देने के लिए परिसर की फर्श पर ग्रेनाइट, दरवाजे और खिड़कियों पर लकड़ी और प्लास्टिक का उपयोग, स्टेनलेस स्टील रेलिंग और सड़कों का वैक्यूम डिवाटर ट्रिमिक्स के प्रयोग से निर्माण किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि परिसर को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल हरित भवन बनाने के उद्देश्य से फ्लाई ऐश ईंटों के उपयोग के साथ अंदर अधिकतम प्रकाश प्राप्त करने और ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए मोटे गिलास का इस्तेमाल किया जायेगा । यह भवन पोर्टेबल पानी की आपूर्ति के लिए दोहरी वितरण प्रणाली, सीवेज उपचार संयंत्र, सौर पैनल आदि जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगा । श्री उपाध्याय ने बताया कि परिसर में अलग से टैक्सी सर्विस ड्रॉप ऑफ जोन बनाया जाएगा। भीड़भाड़ से बचने के लिए बसों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। आगंतुकों की सुविधा के लिए पैदल मार्ग और बैठने की जगह का प्रावधान होगा । उन्होंने कहा कि ये विशेषताएं 2025 तक पूरी तरह से हरित ऊर्जा पर स्विच करने वाला पहला शहरी स्थानीय निकाय बनने के हमारे मिशन के अनुरूप हैं। श्री उपाध्याय ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने 2014 के दौरान प्रत्येक शहर में बाजार क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, पार्कों आदि में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता मिशन की घोषणा की थी। इस पहल के पीछे एनडीएमसी का मकसद एनडीएमसी क्षेत्र को सुशोभित करना है और साथ ही सेवा वितरण पर ध्यान केंद्रित करना है, जो कि माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" पर कारोबारी माहौल में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि टीम एनडीएमसी भारत के माननीय प्रधानमंत्री के विजन को सच्ची भावना के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3092525
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित