समाचार ब्यूरो
28/04/2022  :  17:37 HH:MM
नगरपालिका स्कूल के प्रांगन में मंत्रीयों को शपथ दिलवाते शिक्षक नित्यानंद सिंह
Total View  1420


विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों व विधि व्यवस्था सम्बन्धी कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु नगर के आदर्श नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर सीतामढी में गुरूवार को प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित कर बाल संसद का गठन किया गया ।कहीं सर्व सम्मति तो कहीं संख्या बल के आधार पर बाल संसद के प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्रियों का चयन और कार्यों का बंटवारा किया गया ।बाल संसद् के चयनित मंत्रियों ने शपथग्रहण के साथ ही विद्यालय प्रबंधन, स्वच्छता, सुरक्षा व विकास की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लीं ।शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बाल संसद के प्रधानमंत्री सर्वेश कुमार व उप प्रधानमंत्री सोनाक्षी कुमारी चुनी गई ।इसी तरह रोहन मिश्रा शिक्षा मंत्री व कौशिकी कुमारी उप शिक्षामंत्री चुनी गई। ज्ञातव्य हो कि उप शिक्षा मंत्री ही मीना मंच की सचिव चुनी जाती है । स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री आदित्य सिंह व नंदनी कुमारी को बनाया गया ।वहीं पुस्तकालय मंत्री पल्लवी कुमारी तथा उप मंत्री मो.आदिल मंसुरी,जल व कृषि मंत्री प्रीतम साह और आनन्दी तिवारी तथा खेल व सांस्कृतिक मंत्री मो.आसिफ अंसारी व नैन्सी कुमारी को चना गया । विद्यालय आपदा सुरक्षा हेतु बाल सुरक्षा मंत्री के रूप में आसिफ मंसुरी और आरती गुप्ता का चयन किया गया ।तत्पश्चात बाल संसद के कार्यवाही को शैक्षणिक सत्र में सफलतम रूप देने हेतु संयोजक शिक्षक के रूप में नित्यानंद सिंह को और लडकियों के समूह मीना मंच संयोजिका के तौर पर अलका कुमारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया ।इस तरह कुल 14 सदस्यीय टीम का गठन होने के उपरांत शिक्षक नित्यानंद सिंह ने सभी मंत्री सदस्यों को पद,गोपनीयता व कार्य दायित्व की शपथ आम सभा के बीच मंच पर दिलवायी ।उन्होंने कहा कि नगरपालिका स्कूल में बाल संसद के गठन का उद्देश्य बच्चों में दायित्व का बोध और नेतृत्व क्षमता का विकास कराना है जो उन्हें जमीनी हकीकत से रूबरू कराता है तथा भविष्य में कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करता है ।इस कार्य क्रम को अमली जामा पहनाने में विद्यालय परिवार के सदस्योंके आलावा डायट डुमरा तथा तपस्वी नारायण के प्रशिक्षु शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2600896
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित